ETV Bharat / state

जहानाबादः डेढ़सैया गांव में लक्ष्मी पूजा के लिए पंडाल बनाने के विवाद में चली गोली, दो घायल

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:27 PM IST

पर्व त्योहार के मौसम में एक तरफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी किस्म के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र का है जहां काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गए.

Firing
Firing

जहानाबाद: पर्व त्योहार के मौसम में एक तरफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी किस्म के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र का है जहां काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों के नाम सूरज और लवकुश है. एक को हाथ में जबकि दूसरे को पेट में गोली लगी है. घायल अवस्था में परिजन दोनों को सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के कारणों की जांच की जा रहीः एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. गोली मारने का आरोप गांव के ही नवलेश पासवान पर लगा है. घटना के बाद से वह गांव से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान में यह मामला सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह जमानत पर जेल से बाहर निकला है. घटना के संबंध में घायल सूरज के परिजन ने बताया कि गांव में लक्ष्मी पूजा को लेकर पंडाल बनाने और डेकोरेशन का काम चल रहा था. वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद नवलेश ने गोली मार दी.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ के चुंगल में फंसी चोर की जान, पुलिस नहीं पहुंचती तो हो जाती मॉब लिंचिग, देंखे VIDEO

महिलाओं का रो-रोकर बुरा हालः घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर गांव के कई लोग जुट गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. एक को पेट में जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर किया गया है.घायलों के घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग आरोपित को अपराधी किस्म का बता रहे थे.

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.