जहानाबाद में मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी 7 गोली, नाराज लोगों ने काटा बवाल

जहानाबाद में मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी 7 गोली, नाराज लोगों ने काटा बवाल
Fish trader shot dead in Jehanabad: जहानाबाद में मंगलवार रात अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर नूरपुर गांव की है. बताया जा रहा कि युवक खाना खाकर तालाब के रखवाली करने घर से निकला था. वहीं, बुधवार सुबह परिजनों की सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जहानाबाद: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से हत्या की खबर सामने आ रही है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के बाद भी इनपर कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आ रहा है. जहां तालाब की रखवाली करने घर से निकले मछली कारोबारी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया है. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर नूरपुर गांव की है.
तालाब की रखवाली करने निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात अपराधियों ने एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक धामपुर गांव निवासी रविंद्र यादव उर्फ बौदु यादव है, जो मंगलवार देर रात खाना खाकर अपने ही गांव में मौजूद तालाब की रखवाली करने निकला था. जहां हथियारबंद अपराधी तालाब पर पहुंचे और रविंद्र को 7 गोली मार मौके से फरार हो गए, जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
"मेरा भाई मंगलवार रात 9 बजे खाना खाकर तालाब की रखवाली करने निकला था. लेकिन बुधवार सुबह हमे सूचना मिली कि किसी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया है. जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं." - राजेंद्र प्रसाद, मृतक का भाई.
"हमे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी." - ओमप्रकाश, घोसी थाना अध्यक्ष.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम: वहीं, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहानाबाद एकंगरसराय सड़क को जाम कर दिया. इस वजह से सुबह से ही आवाजाही घंटों तक बाधित रही. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर वहां से हटाया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
