ETV Bharat / state

जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान दरधा नदी में डूबे चार बच्चे, तीन को लोगों ने बचाया

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:12 PM IST

मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे बच्चे
मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे बच्चे

जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार बच्चे डूब गये (Four Children Drowned During Idol Immersion). आसपास के लोगों ने तीन बच्चे को सुरक्षित बचा लिया. वहीं एक बच्चा पानी की तेज धारा में लापता हो गया. जिसकी तलाशी के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है. पढ़िये पूरी खबर.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा (Major Accident During Idol Immersion In Jehanabad) हो गया. दरधा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार बच्चे डूब गये. जिसमें से तीन बच्चे को लोगों ने सुरक्षित बचा लिया. वहीं एक बच्चे का अभी तक लापता है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. लापता बच्चे की तलाशी के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें-पटना: गंगा नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जहानाबाद के इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दरधा नदी में झालास पर विसर्जन के लिए लाए थे. उसी दौरान पानी की तेज बहाव में स्कूल के चार बच्चे गहरे पानी में चले गए. जिसमें एक बच्चा लापता हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से तीन बच्चे को सुरक्षित निकाला गया.

लापता बच्चे का नाम हिमांशु कुमार है जो पांचवी कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गये हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे हुए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और लापता बच्चे की लताशी के लिए गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-युवक ने गंगा में लगायी छलांग, NDRF ने किया रेस्कयू

ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.