ETV Bharat / state

जहानाबादः आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:46 PM IST

शिक्षक नेता शंभू शंकर ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से उन पर दमनात्मक कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई गलत और संवैधानिक विरोधी है.

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबादः अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की बर्खास्तगी और उनपर हुई कार्रवाई से नाराज शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला फूंका.

'संवैधानिक विरोधी कार्रवाई'
बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेताओं ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षक नेता शंभू शंकर ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से उन पर की गई दमनात्मक कार्रवाई गलत और संविधान विरोधी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन में काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए. सड़कों पर मार्च निकालते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के अरवल मोड़ हॉस्पिटल के पास नीतीश कुमार और कृष्णनंदन वर्मा का पुतला फूंका गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.