ETV Bharat / state

जहानाबाद: लॉकडाउन बढ़ने से टली बेटी की शादी, पिता ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 6:49 PM IST

लॉकडाउन बढ़ जाने की वजह से शादी रुक गई. इसके बाद से ही लड़की के पिता शिवधार सिंह डिप्रेशन में रहने लगे थे. आखिरकार 22 अप्रैल की रात उन्होंने खुद को गोली मार ली.

man committed suicide chhoti kalpa village
man committed suicide chhoti kalpa village

जहानाबाद: जिले से लॉकडाउन की सबसे मार्मिक तस्वीर सामने आई है. कल्पा ओपी के छोटी कल्पा गांव में लॉकडाउन में बेटी की शादी रुक जाने से परेशान एक पिता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है.

बेटी की शादी रुक जाने से डिप्रेशन में थे शिवधार सिंह
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेशे से किसान शिवधार सिंह ने अपनी बेटी की शादी नालंदा के कोविल गांव में तय की थी. शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थी. 19 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को शादी की तारीख तय की गई थी. लेकिन, लॉकडाउन बढ़ जाने की वजह से शादी रुक गई. इसके बाद से ही लड़की के पिता शिवधार सिंह डिप्रेशन में रहने लगे थे. आखिरकार 22 अप्रैल की रात उन्होंने खुद को गोली मार ली.

पेश है एक रिपोर्ट

देसी हथियार से खुद को मारी गोली
मृतक के परिजनों ने बताया कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म होने वाला था. इससे पहले शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने से शिवधार काफी तनाव में रहने लगे थे. बीती रात 8:30 बजे बिना खाना खाए ही परिवार वालों से टहलने की बात कहकर छत पर चले गए. वहां जाकर उसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें मृत पड़ा देखा, पास में ही देसी हथियार भी पड़ा था. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस की सूचना दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद कल्पा ओपी और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया है और परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, शादी वाले घर में ऐसी घटना से गांव में भी मातम पसरा है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.