ETV Bharat / state

यूट्यूबर लक्ष्मण आर्य की सड़क हादसे में मौत, 3 साल पहले पत्नी की भी हो चुकी है मौत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 4:11 PM IST

jamui Etv Bharat
jamui Etv Bharat

जमुई में एक यूट्यूबर की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि लक्ष्मण आर्य भागलपुर के लिए निकला तभी बीच रास्ते में उसकी जान चली गयी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई : बिहार के जमुई में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक यूट्यूबर की मौत हो गयी है. कहा जा रहा है कि भागलपुर यूनिवर्सिटी अपने शैक्षणिक डिग्री की मूल प्रति निकलवाने जा रहे एक यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिससे मृतक के परिजनों में मातम छा गया.

यूट्यूबर लक्ष्मण आर्य की सड़क हादसे में मौत : घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई. जिले भर के पत्रकार मर्माहत हैं. मृत यूट्यूबर की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार निवासी उमेश आर्य के 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण आर्य के रूप में हुई है.

भागलपुर जाने के लिए निकला था लक्ष्मण : बताया जाता है कि लक्ष्मण आर्य अपने घर महराजगंज से भागलपुर जाने की बात कह कर गुरुवार की सुबह बाइक से निकला था. लेकिन एक घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली कि लक्ष्मण आर्य का जमुई-मलपुर मुख्य मार्ग के खैरमा के समीप पुल के पास उसके दुर्घनाग्रस्त बाइक के साथ उसका शव पड़ा है. हालांकि लक्ष्मण आर्य की मौत बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई या फिर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है, इस बात का पता नहीं चल पाया है.

पत्नी की हो चुकी है मौत : लक्ष्मण आर्य के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से भागलपुर यूनिवर्सिटी अपने शैक्षणिक डिग्री की मूल प्रति निकलवाने की बात कह कर गया था. बता दें कि लक्ष्मण आर्य विगत दो वर्षों से जमुई के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए समाचार इकट्ठा कर रहा था. लक्ष्मण आर्य बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव का व्यक्ति था. उसकी पत्नी की भी मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी. उसकी 5 साल की बेटी है. घटना को लेकर उसके माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :-

जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत

LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.