ETV Bharat / state

Jamui Crime : शादी के छह महीने बाद ही महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार.. दहेज प्रताड़ना का आरोप

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:30 PM IST

जमुई में महिला की हत्या
जमुई में महिला की हत्या

जमुई में हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दहेज व घरेलू विवाद को लेकर पति व ससुराल वालों ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें

जमुई : बिहार के जमुई में महिला की हत्या कर दी गई. महिला के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुरुवार की सुबह ही महिला की पीटकर हत्या कर देने की घटना को अंजाम दिया गया है. यह मामला टाउन थाना क्षेत्र के लगमा गांव का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार

शादी के छह माह बाद ही महिला की हत्या : मृतक महिला की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा निवासी कटिमन पंडित की 23 वर्षीय पुत्री सुभाषा कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुभाषा कि की शादी 22 फरवरी 2023 को शहर के ही लगमा निवासी अजीत वाजपेयी के साथ हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही दहेज व घरेलू विवाद को लेकर उसके पति और ससुराल वालों ने सुभाषा की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

दहेज के लिए हत्या का आरोप : इधर घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले लगमा पहुंचे, तबतक सुभाषा की मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर मायके वालों ने टाउन थाने में आवेदन देकर आरोपी पति अजीत वाजपेयी, सास, ननद मुन्नी देवी, ननदोई प्रमोद पंडित सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही सुभाषा को उसके पति और ससुराल वालों दहेज की मांग के लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच : बताया जाता है कि बुधवार की रात भी उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. गुरुवार की सुबह भी मारपीट की गई. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद किया गया है.

"महिला के शरीर पर कहीं पर भी जख्म के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मृतक के पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है".- राजीव कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.