दहेज में बाइक नहीं मिली तो ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर कर दी हत्या

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:52 PM IST

जमुई में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

जमुई में एक विवाहिता की हत्या का (woman murdered in Jamui) मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: बिहार में दहेज हत्या (murder for dowry in Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहिता की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा है. विवाहिता की मौत के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल के लोग बाइक के लिए उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे. उनका कहना है कि उसकी हत्या गले में फंदा डालकर दबाने से हुई है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति और बेटे को भी किया घायल

बताया जाता है कि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी छोटू तांती की 21 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी की गले में फंदा डालकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा है. मृतका के पिता शिबू तांती ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पांच साल पूर्व कालेश्वर तांती के पुत्र से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद उसके ससुर दहेज में बाइक की मांग करने लगे.

ऐसे में बाइक देने में असमर्थता जताने पर ससुराल के लोग पिंकी के साथ मारपीट करने लगे. ससुर कालेश्वर तांती, भाई महेंद्र तांती, शोखी तांती और सास यशोदा देवी प्रतिदिन उस पर दहेज में बाइक देने का दबाव बना रहे थे. किसी तरह जब इस बात की जानकारी मुझे लगी, तो ससुराल पक्ष से मिलने गया. लेकिन उन्होंने मारपीट किए जाने की बात से इंकार कर दिया. जब बेटी से अकेले में बातचीत हुई तो उनके करतूतों के बारे में पता चला.

इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. चंद्रमंडी थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.