ETV Bharat / state

जमुई: निजी अस्पताल में महिला की मौत पर लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:48 PM IST

Woman dies during treatment in private hospital in Jamui
Woman dies during treatment in private hospital in Jamui

जिले में सोमवार की सुबह नीजी अस्पताल में मनिकुरा गांव की रहने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत गई. इस घटना में परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की मदद से सड़क जाम किया.

जमुई(झाझा): जिले में एक निजी अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना सोमवार की है. जहां मनिकुरा गांव की रहने वाली देवी ठाकुर की इलाज के दौरान मौत गई. इस घटना में परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कर्मीयों की लापरवाही से हुई मौत
'चाची की तबीयत अधिक खराब हो जाने के कारण पुष्पाजंलि अस्पताल मे भर्ती करवाया. जिसके बाद सुबह अचाकन तबीयत और बिगड़ गया. जब दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात की तो अस्पताल कर्मीयों ने ऑक्सीजन खोल दिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.'- चुन्नु कुमार, मृतका के भतीजा

मौके पर पुहंची पुलिस ने सड़क जाम हटवाया
मौके पर पुहंची पुलिस ने सड़क जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें - प्रेम कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, डाला जा रहा आपत्तिजनक कंटेंट

परिजनों ने मामला दर्ज करवाने से किया इंकार
वहीं, सड़क जाम होने की जानकारी पुलिस को मिलते ही एसआई मो. हलीम अस्पताल पहुंचकर लोगों को समझाते हुये सड़क जाम हटवाया. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार को एफआईआर दर्ज करवाने की बात की, लेकिन मृतका के परिजन एफआईआर दर्ज करवाने से साफ इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.