ETV Bharat / state

जमुई में चला वाहन चेकिंग अभियान, 13 स्कूली बस और एक ट्रक जब्त

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 3:05 PM IST

Jamui

परिवहन विभाग की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 13 स्कूली बस और एक ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, जानकारी के अनुसार शहर के कई नामचीन स्कूल के बस को भी जब्त किया गया है.

जमुई: जिले में परिवहन विभाग ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में 14 वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया है. जिसमे 13 स्कूली बस और एक ट्रक है. वहीं, इस वाहन चेकिंग अभियान में डीटीओ रवी कुमार, एमभीआई राजेश रंजन, मोबाइल शेलेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

वाहन चेकिंग अभियान में स्कूली वाहन जब्त
डीटीओ रवि कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सरजमी पर लाने के लिए शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि इस अभियान में काफी सफलता भी मिल रही है. शहर के कई नामचीन स्कूल के वाहन को पकड़ा गया है. वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारीयों का यह भी कहना है कि कुछ स्कूल बस में आपातकालीन खिड़की, जीपीएस, मेडिकल कीट कुछ भी नहीं पाया गया है.

वाहन चेकिंग अभियान में कई स्कूल बस जब्त

वाहनों की कागजात में काफी त्रुटि
जानकारी के अनुसार चेकिंग अभियान में सभी गाड़ीयों की कागजात की जांच की जा रही है. वहीं, वाहन चेकिंग को दौरान वाहनों की कागजात में काफी त्रुटि देखी गई है.
बताया जाता है कि प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी से मिलकर समय की मांग किया था. जिलाधिकारी ने भी कुछ समय की मोहलत दिया . लेकिन स्कूल प्रबंधक ने गाडी का पेपर ठीक करावाया .जिसके कारण स्कूल के वाहन को परिवहन विभाग ने जब्त किया है. वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारीयों का यह भी कहना है कि कुछ स्कूल बस में आपातकालीन, खिड़की, मेडिकल कीट कुछ नहीं पाया गया है.

Intro:जमुई परिवहन विभाग ने 14 गाडी को किया जब्त
स्कूल प्रबंधक के बीच मचा हडकंप शुक्रवार को परिवहन विभाग ने शहर के चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में 14 वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जप्त किया जिसमें 13 स्कूली बस और एक बालू लदे ट्रक को परिवहन विभाग के अधिकारी ने जब्त करने में सफलता हासिल की है ।परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सरजमी पर लाने के लिए शहर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में काफी सफलता भी मिल रही है। शहर के कई नामी गिरामी स्कूल के वाहन को पकड़ा गया है ।सभी वाहन में कागज की कमी देखी जा रही है।

Body:जमुई परिवहन विभाग ने 14 गाडी को किया जब्त
स्कूल प्रबंधक के बीच मचा हडकंप

शुक्रवार को परिवहन विभाग ने शहर के चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में 14 वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जप्त किया जिसमें 13 स्कूली बस और एक बालू लदे ट्रक को परिवहन विभाग के अधिकारी ने जब्त करने में सफलता हासिल की है ।परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सरजमी पर लाने के लिए शहर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में काफी सफलता भी मिल रही है। शहर के कई नामी गिरामी स्कूल के वाहन को पकड़ा गया है ।सभी वाहन में कागज की कमी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार अट्ठारह दिन पहले स्कूल की कुछ गाडी को परिवहन विभाग के द्वारा चेक किया गया था। चेक के दौरान कागज में काफी त्रुटि देखी गई थी । फाईन जमा होंने के बाद गाडी भी छुट गई । इस पर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी से मिलकर समय की मांग किया था । जिलाधिकारी ने भी कुछ समय की मोहलत दिया । लेकिन स्कूल प्रबंधक ने गाडी का पेपर ठीक कराना वाजिब नहीं समझते हैं और बेधड़क सडक पर वाहन को दौडानेे में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।डीटीओ रवि कुमार ने बताया की शहर के मनिदीप पब्लिक स्कूल के दो, रिचलुक स्कूल के दो, आक्सफाॅड पब्लिक स्कूल के दो, टीआर नारायण स्कूल के दो, डीएवी, सैनिक पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, मौर्या पब्लिक स्कूल,एन दिल्ली पब्लिक स्कूल, मोन्ट हेम्बम स्कूल के एक गाडी सहित एक बालू लदी ट्रक को डीटीओ की टीम ने पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है । टीम का नेतृत्व डीटीओ रवी कुमार कर रहे थे । वही एमभीआई राजेश रंजन, मोबाइल अधिकारी शेलेन्द्र कुमार आदि अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए थे ।

वाइट --- पुलिसकर्मी


राजेश जमुई

Conclusion:परिवहन विभाग ने 14 गाडी को किया जब्त
स्कूल प्रबंधक के बीच मचा हडकंप
जमुई । आकाश राज
शुक्रवार को परिवहन विभाग ने शहर के चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में 14 वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जप्त किया जिसमें 13 स्कूली बस और एक बालू लदे ट्रक को परिवहन विभाग के अधिकारी ने जब्त करने में सफलता हासिल की है ।परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सरजमी पर लाने के लिए शहर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में काफी सफलता भी मिल रही है। शहर के कई नामी गिरामी स्कूल के वाहन को पकड़ा गया है ।सभी वाहन में कागज की कमी देखी जा रही है। बताते चलें कि अट्ठारह दिन पहले स्कूल की कुछ गाडी को परिवहन विभाग के द्वारा चेक किया गया था। चेक के दौरान कागज में काफी त्रुटि देखी गई थी । फाईन जमा होंने के बाद गाडी भी छुट गई । इस पर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी से मिलकर समय की मांग किया था । जिलाधिकारी ने भी कुछ समय की मोहलत दिया । लेकिन स्कूल प्रबंधक ने गाडी का पेपर ठीक कराना वाजिब नहीं समझते हैं और बेधड़क सडक पर वाहन को दौडानेे में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।डीटीओ रवि कुमार ने बताया की शहर के मनिदीप पब्लिक स्कूल के दो, रिचलुक स्कूल के दो, आक्सफाॅड पब्लिक स्कूल के दो, टीआर नारायण स्कूल के दो, डीएवी, सैनिक पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, मौर्या पब्लिक स्कूल,एन दिल्ली पब्लिक स्कूल, मोन्ट हेम्बम स्कूल के एक गाडी सहित एक बालू लदी ट्रक को डीटीओ की टीम ने पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है । टीम का नेतृत्व डीटीओ रवी कुमार कर रहे थे । वही एमभीआई राजेश रंजन, मोबाइल अधिकारी शेलेन्द्र कुमार आदि अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.