ETV Bharat / state

Love Marriage : 5 बच्चों का बाप दूसरी शादी करने पहुंचा जमुई कोर्ट, पहली पत्नी ने किया हंगामा फिर..

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:46 PM IST

Jamui News जमई में लव मैरिज का अनोखा मामला सामने आया है. यहां पांच बच्चों के पिता दूसरी शादी करने के लिए जमुई कोर्ट पहुंचा था. पति की दूसरी शादी का जानकारी मिलते ही पत्नी अपने पांच बच्चे और परिजन को लेकर पहुंचकर शादी का विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया. ये भी पढ़ें....

जमुई में युवक की दूसरी शादी पर हंगामा
जमुई में युवक की दूसरी शादी पर हंगामा

जमुई: प्यार कितना अंधा होता है इसकी बानगी जमुई जिले में देखने को मिला. जहां एक युवक पांच बच्चों और पत्नी को छोड़कर प्रेमिका से दूसरी शादी करने बिहार के जमुई कोर्ट पहुंचा था. पति की दूसरी शादी की जानकारी मिलते (love marriage in jamai) ही पत्नी के पैरों तले जमीं खिसक गई. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. आनन फानन में अपने पांचों बच्चे को लेकर जमुई कोर्ट पहुंच गई. उसने शादी को पुरजोर विरोध जताकर कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा करने लगी. हंगामा देख कर वकील ने गैरकानूनी बताकर कोर्ट मैरिज करवाने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें : Jamui Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका और उसके परिवार वाले गिरफ्तार

झारखंड में एक लड़की से हो गया था प्यार: बताया जाता है कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत भूमि मरहर गांव निवासी ब्रह्मदेव तांती का पुत्र जितेंद्र तांती की शादी 2012 में बेबी देवी के साथ हुई थी. जिससे उसे चार लड़की और एक लड़का भी है. बताया जाता है कि जितेंद्र झारखंड के एक कंपनी में मजदूरी करता है. जहां उसे कोमल कुमारी (बदला नाम) से प्यार हो गया. कोमल भी उसके साथ एक कंपनी में ही काम करती थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और मंदिर में शादी भी कर लिया.

दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए जमुई कोर्ट पहुंचे थे: दोनों शुक्रवार की दोपहर कोर्ट मैरिज करने के लिए जमुई कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी बेबी देवी को भी लग गई. वह अपने परिजनों और बच्चों के साथ जमुई कोर्ट परिसर पहुंच गई और इस शादी का विरोध करने लगी. जितेंद्र दूसरी शादी करने जिस अधिवक्ता के पास पहुंचा था. उनके अधिवक्ता नरेश पांडेय ने भी दूसरी शादी को गैरकानूनी बताते हुए कोर्ट मैरिज करवाने से इनकार कर दिया.

"जीतेंद्र तांती पहले से शादीशुदा था. वह पांच बच्चों का पिता है. दूसरी शादी को गैरकानूनी बताकर कोर्ट मैरिज करवाने से इनकार कर दिया." -नरेश पांडेय, अधिवक्ता, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.