ETV Bharat / state

जमुई में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, 4 घायल

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:46 PM IST

जमुई में बीती रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल (Truck Driver Injured In Road Accident) हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Two Trucks Collision
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर

जमुई: बिहार के जमुई जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident In Jamui) हो रही हैं. ताजा मामला जिले के सिकंदरा मुख्य मार्ग पर खड़गौर मुसहरी के पास का है. यहां सोमवार की देर रात तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर (Collision Of Two Trucks) हो गयी. इस हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों ट्रकों के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौत

इस घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घायल एक ट्रक के चालक और खलासी को स्थानीय पीच प्लांट के कर्मियों की मदद से इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि दूसरे ट्रक के चालक और खलासी का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

वहीं, सदर अस्पताल में इलाजरत घायल चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के डूंडो गांव निवासी अधिकलाल यादव और खलासी की पहचान शेखपुरा जिले के पैगम्बरपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. निजी क्लिनिक में इलाजरत दूसरे ट्रक चालक और खलासी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चालक अधिकलाल यादव दुमका से ट्रक पर गिट्टी लोड कर जमुई की रास्ते शेखपुरा जा रहा था. खड़गौर मुसहरी के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गई. ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हुए हो गये. उनका इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें - पटना: नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने एक को रौंदा, ठेला-रिक्शा को टक्कर मार हुआ फरार

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.