ETV Bharat / state

Crime In Jamui: राहगीरों को लूटने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, कट्टा और कैश भी बरामद

author img

By

Published : May 28, 2022, 5:53 PM IST

two criminals arrested with arms in jamui
two criminals arrested with arms in jamui

जमुई पुलिस ( jamui Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद लूटपाट की घटनाओं में कमी आएगी.

जमुई: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट की वारदात को अंजाम दे रहे दो अपराधियों (two criminals arrested with arms in jamui) को पुलिस ने धर दबोचा है. इन दोनों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली के साथ ही लूट के 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

पढ़ें- पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला

दो अपराधी गिरफ्तार: जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि खैरा थाना क्षेत्र मे दो अपराधियों द्वारा आने जाने वाले वाहन यात्रियों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने दोनों अपराधियों को दबोच लिया. लूट का एक अपाची बाइक और दोनों अपराधियों के कमर से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया.

अपराधियों ने कबूला अपना जुर्म: पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. लूट की रकम में से 45 हजार रुपया भी बरामद कर लिया गया है, जो पूर्व के वारदात में इन्हीं अपराधियों ने लूटा था. घटना के समय अपराधियों द्वारा उपयोग में लाऐ गए कपड़े टी शर्ट और जिंस भी बरामद कर लिए गए हैं.

"अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक उजले रंग का अपाची बाइक बरामद किया गया है. साथ ही 45 हजार रुपये भी मिले हैं. घटना के समय पहने गये कपड़े काली जिंस, आसमानी टी शर्ट भी बरामद किया गया है."- शौर्य सुमन,जमुई एसपी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.