ETV Bharat / state

जमुई में ट्रक चालक और खलासी से 80 हजार रुपये की छिनतई, विरोध में डेढ घंटे सड़क जाम

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:51 PM IST

बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी से 80 हजार रुपये की छिनतई (80 Thousand Rupees Snatched in Jamui) की घटना का मामला प्रकाश में आया है. घटना झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित झाझा पेट्राेल पंप के समीप की है. बदमाशों ने मारपीट कर खलासी को घायल कर दिया. छिनतई के विरोध में ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर दिया. पढें पूरी खबर...

जमुई में ट्रक चालक
जमुई में ट्रक चालक

जमुई: बिहार के जमुई में लगातार छिनतई की घटना (Incident of snatching in Jamui) सामने आ रही है. मंगलवार को 12 की संख्या में बदमाशों ने ट्रक चालक और उसके खलासी से 80 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित झाझा पेट्राेल पंप के समीप की है. बदमाशों ने खलासी को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल खलासी की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के ढीबा गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है. आक्रोशित ट्रक चालकों ने न्याय की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें : हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से स्नैचिंग, दो डॉक्टरों के बैग लेकर लूटेरे फरार

चालक वाहन लेकर घर वापस लौट रहा था : घायल खलासी ने बताया कि वह ट्रक चालक संदीप कुमार सोनो में रात्रि सामान उतारा था और मंगलवार को दोपहर में अपना वाहन लेकर घर वापस लौट रहा था. तभी पेट्राेल पंप के पास गाड़ी खराब हो गई. वह वाहन का पार्ट्स लेने के लिये गया था. इसी बीच कुछ अपराधी पहुंचे और चालक के साथ बहस करने लगे. बदमाश खलासी के साथ भी गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध किया मारपीट करने लगे. गाड़ी में रखा 80 हजार रुपये भी छिन लिया. घायल खलासी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने हटवाया जाम : छिनतई की घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग अपने वाहन को खड़ा कर दिया. करीब डेढ घंटे तक जाम लगा रहा. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस के द्वारा कार्रवाई किये जाने का आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें : पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.