ETV Bharat / state

VIDEO: दो शो रूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 11:04 PM IST

जमुई में सोमवार की देर रात चोरों ने दो शोरूम को अपना निशाना बनाया. शोरूम की खिड़की तोड़कर 3 लाख 50 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामग्रियों की चोरी की गई. चोरों की करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

jamui News
jamui News

जमुई: जमुई (Jamui Crime News) में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं. एक रात में दो शोरूम की खिड़की तोड़ कर दो नकाबपोश चोरों ने 3 लाख 50 हजार रुपये चुरा लिए. चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण इलाके में दहशत है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की धर पकड़ में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- खुलासा: मम्मी-पापा ने बेटी का कत्ल कर शव को तालाब में फेंका, फिर कराई अपहरण की FIR

बताया जाता है कि सोमवार की देर रात शहर के जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के मणीदीप स्कूल के समीप यामाहा बाइक शोरूम में दो नकाबपोश अज्ञात चोर शोरूम के पिछले हिस्से में लगे खिड़की काटकर अंदर घुस गए और शोरूम में रखे 1 लाख 50 हजार रूपय नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी की.

देखें वीडियो

'सोमवार की रात अपने शोरूम को बंद कर घर चला गया था. जैसे ही सुबह शोरूम को खोला तो देखा कि शोरूम के पिछले हिस्से में लगी खिड़की टूटी हुई है. और सारा सामान बिखरा पड़ा है. काउंटर से 1 लाख 50 हजार रुपये नगदी सहित सामग्री चुरा लिया गया है.'- सौरव कुमार, यामाहा शोरूम के मालिक

शोरूम के अंदर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि दो चोर जो अपने चेहरे को एक सफेद कलर के गमछा से पूरी तरह से ढके हुए हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

'2 शोरूम में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों घटना को एक ही चोर के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'- चंदन कुमार, थानाध्यक्ष

वही दूसरी घटना यामाहा शोरूम से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतगामा गांव के समीप घटी है, जहां स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के पिछले हिस्से की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां रखे 2 लाख रुपये से अधिक कैश को चुरा लिया.

घटना की जानकारी के बाद सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.