ETV Bharat / state

जमुई में स्कूल में चोरी, चोरों ने खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन की ले गए 100 थाली

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:56 PM IST

जमुई में चोरों ने स्कूल (Theft in school in Jamui) की खिड़की उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना महिसौड़ी सरकारी विद्यालय की है. चोरों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मध्याह्न भोजन की 100 थाली लेकर भाग गए. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में स्कूल में चोरी
जमुई में स्कूल में चोरी

जमुई : बिहार के जमुई में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Jamui) कम नहीं हो रहा है. चोर अब घर के साथ सरकारी स्कूल को भी निशाना बना रहे हैं. घटना महिसौड़ी सरकारी विद्यालय की है. जहां चोरों ने स्कूल की खिड़की तोड़कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मध्याह्न भोजन की 100 थाली लेकर भाग गए. थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें : जमुई में टाटा-दानापुर सुपर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी : जिले में चोरों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. बुधवार को चोरों ने टाउन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित महिसौड़ी सरकारी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सरकारी विद्यालय के ऑफिस का खिड़की तोड़कर बच्चों की सारी किताबें, चहक मॉड्यूल की सभी TLM की वस्तुएं और खिलौने लेकर भाग गए. टाउन थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें :पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी : जिले के महिसौड़ी चौक अतिथि पैलेस चौक, बाबू टोला स्थित महिसौड़ी सरकारी विद्यालय के ऑफिस की खिड़की तोड़कर चोरों कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी कर ली. सूचना पर पुलिस पहुंची मामले की छानबीन में जुटी है. चोरी की घटना को लेकर स्कूल के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.



ये भी पढ़ें : जमुई में पैक्स गोदाम से धान चोरी, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ पैक्स अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.