हमारे सवालों का CM के पास जवाब नहीं, कोई मंत्री झूठ बोलता है तो हम नाक रगड़वाते हैं: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:54 PM IST

जमुई में MLC प्रत्याशी के प्रचार में तेजस्वी यादव

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. वहीं इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. सीधे सीएम नीतीश को घरते हुए कहा कि उनके सवालों का जवाब सीएम के पास नहीं रहता.

जमुई : बिहार में एमएलसी चुनाव के प्रचार (Bihar Legislative Council Election 2022)में आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद तेजस्वी यादव ने जमुई में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. उन्होंने मंच से अपने उम्मीदवार अजय कुमार सिंह के पक्ष में एक जनसभा (MLC election campaign in Jamui) को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में उनकी मजबूती के लिए आरजेडी के एमएलसी प्रत्याशी को विजयी बनाएं. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ये आप लोगों की ही ताकत है कि विधानसभा में नीतीश से सवाल पूछते हैं. उसका जवाब उनके पास नहीं रहता. अगर कोई मंत्री झूठ बोलने का काम करता है तो हम नाक रगड़वाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर: लखीसराय DM

'आज हम बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई सवाल पूछते हैं तो उनके कोई जबाब नहीं रहता है. अगर मंत्री झूठ बोलने का काम करता है तो हम नाक रगड़वाने का काम करते हैं'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष



विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के जो भी प्रत्याशी लालटेन थामा है मानों वो लालू जी ही चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा में हमारी संख्या नेता प्रतिपक्ष की है. लेकिन विधान परिषद में इतनी संख्या नहीं है, इसलिए हम मतदाताओं से गुहार लगाने आऐ हैं. एक-एक वोट राजद एमएलसी उम्मीदवार को दीजिए. भारी बहुमत से जिताइए.

कुछ लोग खड़ा है वोट काटने के लिऐ हराने के लिए. सुनने में आया है प्रमुख से लेकर अन्य लोगों को धमकी दिया जा रहा है काहे लालटेन के लिए काम कर रहे हो? काहे लालू और तेजस्वी के लिए काम कर रहे हो? देख लीजिए फायदा किसी को होने वाला नहीं है. तेजस्वी की जनसभा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.