ETV Bharat / state

जमुई में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार में भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 3:30 PM IST

पटना से देवघर जा रही इनोवा कार जुमई में सड़क हादसे (Road Accident in Jamui) का शिकार हो गयी. जिससे कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Jamui
जमुई में भीषण सड़क हादसा

जमुई: बिहार के जमुई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सिंकदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर कर्मा मोड़ के पास ट्रक ने इनोवा कार में टक्कर (Truck Hits Innova Car in Jamui) मार दी. टक्कर इतने तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की आवाज सुनकर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. जिनकी सहायता से घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में सड़क हादसे में पूर्व विधायक गंभीर रूप से जख्मी, स्कॉर्पियो में तेज रफ्तार डंफर ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार पटना से इनोवा कार धर्मेंद्र भारती ग्रुप के कलाकार को लेकर देवघर जा रहा थी. इनोवा कार सिंकदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर कर्मा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया.

घायलों में इनोवा कार चालक नालंदा जिले के मौसमपुर गांव निवासी उपेंद्र पासवान पिता रामसेवक पासवान, दानापुर खगौल निवासी मुस्कान तिवारी पिता प्रेम नाथ तिवारी, कोलकता निवासी सोना राय पिता सागर राय, पटना निवासी धर्मेंद्र भारती पिता सीताराम सिंह, नौबतपुर निवासी सौम्या पिता मुकुल आनंद और आरा निवासी देव प्रकाश पिता गोपाल प्रसाद केसरी हैं.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.