जमुईः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) के तहत विभिन्न जिलों की यात्रा पर हैं. लेकिन विपक्षी नेता सीएम की इस यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में जमुई के पूर्व विधायक सह राजद नेता विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कई गंभीर (RJD Leader Vijay Prakash Targeted CM Nitish) आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दहेज लेने वालों पर सीएम नीतीश का हमला, कहा- 'लड़की है तभी हम सब हैं..'
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए विजय प्रकाश ने कहा कि सीएम की यात्रा को लेकर जिस तरह से विद्यार्थी, वकील, मरीज, यात्री, दुकानदार और आम लोगों पर पाबंदियां लगा दी जाती है, यह किसी तालिबानी हुकुमत की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि पहले सात निश्चय योजना, फिर जल जीवन हरियाली और अब समाज सुधार यात्रा ये सब केवल तहसीली के लिए की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या
इसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है, उसपर उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाने की प्रेशर पॉलटिक्स हैं. विपक्ष अब इनको तवज्जो नहीं देता है. नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से बात करनी चाहिए, लेकिन वे उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.
राजद नेता ने कहा कि सृजन घोटाला सहित अन्य घोटाले, सीताराम सिंह हत्याकांड और अन्य आरोप लगाकर कहा कि नीतीश कुमार आज नहीं तो कल जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी इन्हें 43 पर ले ही आई है, अब 13 पर लाकर जल्द ही सलाखों के पीछे भेजेगी. इसके बाद शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर उन्होंने कई आरोप लगाए. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री माफियाओं के साथ मिले हैं और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP