ETV Bharat / state

जमुई-मुंगेर सीमावर्ती इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:49 PM IST

पुलिस-नक्सली मुठभेड़
पुलिस-नक्सली मुठभेड़

मुठभेड़ की पुष्टि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनु महाराज ने की है. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर शाम से जमुई-लखीसराय-मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई थी. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ सहित अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस और बिहार पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था.

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-मुंगेर सीमावर्ती इलाके में कोबरा-नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. इस दौरान किसी नक्सली के मारे जाने की सूचना नहीं है. हालांकि, बताया जा रहा है कि एक नक्सली को गोली लगी है. लेकिन उसके साथी उसे मौके से लेकर भागने में सफल रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हुई कार्रवाई
मुठभेड़ की पुष्टि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनु महाराज ने की है. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर शाम से जमुई-लखीसराय-मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई थी. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ सहित अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस और बिहार पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था.

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जमुई जिले के नक्सल प्रभावित चोरमारा, गुरमाहा, कारमेघ, मुंगेर जिले के खड़गपुर, पैसरा, राजेसराई और लखीसराय जिले के सतगढ़वा, कछुआ, लाठियाकोल, हदहदीया आदि गांव में ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों ने पैसरा इलाके में सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद हुई मुठभेड़ के बाद सभी नक्सली मौके से पीछे हटते हुए फरार हो गए.

'25 की संख्या में थे नक्सली'
डीआईजी ने बताया कि इस क्रम में जमुई-मुंगेर सीमा पर स्थित मुंगेर जिले के पैसरा इलाके में नक्सली प्रवेश के दल ने कोबरा 207 की टीम पर हमला कर दिया था. पुलिस की मानें तो 20 से 25 की संख्या में नक्सली मौके पर मौजूद थे. जिसका नेतृत्व नक्सली सहदेव सोरेन कर रहा था. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. हालांकि नक्सली मौके से भाग निकले पर इस दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये.

डीआईजी ने बताया कि उक्त स्थान से सुरक्षा बलों ने एक पिस्टल, दो रेडियो सेट, एक ग्रेनेड, 4 पाउच एमो, आईडी बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला मटेरियल, चुनाव से संबंधित कई सामान, भोजन और कई अन्य सामान बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.