ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर पड़ोसी युवक के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:52 AM IST

जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म
जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म

जमुई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. छत पर सो रही नाबालिग के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने ही इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (Molestation with minor in Jamui) सामने आया है. अंधेरी रात का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक ने नाबालिग को अकेला देखकर इस घटना को अंजाम दिया है. नाबालिग के शोर मचाने का बाद युवक वहां से फरार हो गया. मामले में पीड़िता नाबालिग के स्वजन के द्वारा शनिवार की शाम महिला थाना में आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी शुरू कर दी है.

पढ़ें-जमुई में दबंग युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत पर सो रही थी नाबालिग: घटना टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव की है, बताया जा रहा है कि नाबालिग और आरोपित युवक का घर आसपास ही है. गुरुवार की रात नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ छत पर सो रही थी. देर रात 12 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर युवक छत पर आ धमका और लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान नाबालिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी मां छत पर आई तो आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया.

महिला थाने में केस दर्ज: वहीं घटना के बाद समाज के लोगों के द्वारा मामले को लेकर सुलह कराने की कोशिश की गई. हालांकि पंचायत के लोगों के द्वारा भी एक तरफा फैसला सुनाया गया. जिस वजह से पीड़ित परिवार ने नाबालिक के बयान पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस पूरे मामले पर जमुई महिला थानाध्यक्ष ममता गिरी ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मुकदमा दर्ज कर नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- ममता गिरी, महिला थानाध्यक्ष, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.