ETV Bharat / state

जमुई में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, घर में मचा कोहराम

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 2:03 PM IST

जमुई में व्यक्ति की आत्महत्या का मामला (Person committed suicide in Jamui) सामने आया है. लछुआड़ थाना क्षेत्र के हुसैनीगंज गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

घरेलू विवाद में व्यक्ति ने की आत्महत्या
घरेलू विवाद में व्यक्ति ने की आत्महत्या

जमुई: बिहार के जमुई में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने फांसी (Man hanged himself in Jamui) लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला लछुआड़ थाना क्षेत्र के हुसैनीगंज गांव का बताया जा रहा है. जहां शुक्रवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद व्यक्ति ने यह कदम उठाया है. परिजन और लछुआड़ थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान हुसैनीगंज गांव निवासी स्व सुखदेव मोदी के पुत्र नंदलाल मोदी के रूप में हुई है.

पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में शख्स ने गोली मारकर किया सुसाइड

पत्नी और बेटे के साथ की मारपीट: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम घरेलू विवाद के दौरान नंदलाल मोदी की अपनी पत्नी के साथ कहा सुनी हो गई. इसके बाद वह घर से बाहर चला गया और देर रात शराब के नशे में घर वापस लौटा. जिसके बाद वह फिर से घर में झगड़ा करने लगा. इसके बाद घर के सभी सदस्यों ने उसे रुम में सुला दिया. हालांकि देर रात नींद से जागने के बाद उसने पत्नी और पुत्र के साथ मारपीट की और रुम से बाहर जाकर खुद दुपट्टे का फंदा बनाया और पंखे से लटक गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

"शुक्रवार की देर शाम घरेलू विवाद के दौरान पिता की मां के साथ कहा सुनी हो गई. इसके बाद वह घर से बाहर चले गए और देर रात शराब के नशे में घर वापस लौटे. जिसके बाद वह फिर से घर में झगड़ा करने लगे. घर के सभी सदस्यों ने उन्हें रुम में सुला दिया. हालांकि देर रात नींद से जागने के बाद उन्होंने मां और मेरे साथ मारपीट की और रुम से बाहर जाकर खुद दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गए."-अमन कुमार, मृतक का पुत्र

व्यक्ति छत्तीसगढ़ में रहकर करता था काम: परिजन द्वारा घटना की जानकारी लछुआड़ थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक छत्तीसगढ़ में रहकर कपड़ों की फेरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बीते तीन माह पूर्व हुसैनीगंज गांव अपने घर आया था. तब से यहीं बाइक से कई गांव घूम कर कपड़े की फेरी काम करता था. वहीं नंदलाल मोदी की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है.



पढे़ं- सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश

Last Updated :Dec 3, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.