ETV Bharat / state

जमुई में 6 तस्कर और 74 शराबी गिरफ्तार, 27 लीटर चुलाई शराब जब्त

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:49 AM IST

जमुई में शराबी गिरफ्तार
जमुई में शराबी गिरफ्तार

जमुई में शराब तस्करी (Liquor Smuggling in Jamui) रूकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में विशेष छापेमारी अभियान के तहत लगातार शराबियों और तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस बार पुलिस ने 6 तस्कर और 74 शराबी को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई में विशेष छापेमारी अभियान (Jamui Special Raid Operation) में 6 तस्कर और 74 शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 27 लीटर देसी शराब जब्त की गई है. उत्पाद विभाग ने तीन टीम गठित कर जिले भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया है, जिसमें लखीसराय और शेखपुरा की टीम थी शामिल रही.

पढ़ें-कुरकुरे और नूडल्स के नीचे छुपाकर रखी थी शराब, 40 कार्टन शराब के साथ चालक गिरफ्तार



शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान: उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शराब तस्करी और शराबी के विरुद्ध रविवार को जिले भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. सुबह से शाम तक चलाए गए छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से 6 तस्कर और 74 शराबी को गिरफ्तार किया गया है.

चुलाई शराब भी जब्त: तस्कर के पास से 27 लीटर चुलाई शराब भी जब्त की गई है. गिरफ्तार सभी तस्कर और शराबी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार की शाम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है. जहां से छह तस्कर को जेल भेजा गया और 74 शराबियों को निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ छोड़ दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में जमुई, सिकंदरा, सोनो, चकाई, गिद्धौर, खैरा, बरहट सहित विभिन्न प्रखंड के हैं. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्कर और शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

"विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाई गई है. जिसमें शेखपुरा और लखीसराय जिले की टीम भी शामिल थी. इस दौरान तीन टीम गठित कर चिन्हित जगहों पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई. जिसमें 6 तस्कर और 74 शराबी को गिरफ्तार किया गया है. शराब बंदी नहीं अब शराब मुक्त जिला बनाने के लिए उत्पाद विभाग कार्य कर रहा है. लगातार शराब नहीं बेचने और पीने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है."- संजीव कुमार ठाकुर,उत्पाद अधीक्षक

पढ़ें-जमुई: शराब तस्करों खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.