ETV Bharat / state

'नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दे देना चाहिए', MLA श्रेयसी सिंह की मुख्यमंत्री को सलाह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:38 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की सलाह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की सलाह

Advised CM Nitish Kumar To Resign: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जमुई में आए दिन हो रही हत्या का जिम्मेदार जमुई एसपी को ठहराया है साथ ही सीएम नीतीश को भी सलाह दी है कि होम मिनिस्ट्री नहीं संभल रही तो इस्तीफा दे दें.

श्रेयसी सिंह, विधायक

जमुईः बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होम मिनिस्ट्री और बिहार प्रदेश संभाला नहीं जा रहा तो उनकों इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा नेत्री और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने ये बात बिहार में बढ़ रहे अपराध और जमुई में वकील के मुंशी की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने पर कही है.

'जमुई सहित पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का इस तरह से मजाक उड़ाया जा रहा है बहुत ही अफसोस होता है. कहीं भी प्रशासन सख्ती से काम नहीं ले रही है. सख्त कारवाई नहीं कर रही है. इसलिए आपराधिक तत्वों का मन बढ़ा हुआ है. दिनदहाड़े गोली चलाई जा रही है. जमुई जिले के अमरथ गांव में वही घटना घटी है. घायल को आज हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया. वहां स्थिति गंभीर देखते हुऐ पटना के पीएमसीएच के लिए रेफर करना पड़ा. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री से होम मिनिस्ट्री संभल नहीं रही तो इस्तीफा दे देना चाहिए "- श्रेयसी सिंह, विधायक

'नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्त व्यस्त': श्रेयसी सिंह ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्त व्यस्त हो गए हैं. उन्हें इलाज कराने की सख्त जरूरत है. जिस प्रकार से बिहार में आपराधिक धटनाऐं बढ़ी हैं, लग रहा है बिहार फिर से जंगलराज की ओर जा रहा है. जहां अपराधियों को पुलिस प्रशासन और शासन का कोई डर नहीं रह गया है. हमलोगों ने मिलकर बमुश्किल बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला था. विधायक ने कहा कि जमुई एसपी की लापरवाही से यहां आए दिन घटनाएं घट रही हैं.

आए दिन हो रहीं अपराधिक घटनाएंः आपको बता दें कि जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट वकील के मुंशी को उनके घर में घुसकर गोली मार दी गई थी. घटना मंगलवार देर शाम की है. जमुई के एसपी शौर्य सुमन इस हत्याकांड की जांच कर रहे हैं. इससे पहले जिले में बालू माफियाओं ने आतंक मचा रखा था. जहां बालू माफियाओं के ट्रक से कुचल कर एक एसआई और दो अन्य युवक की मौत हुई थी. ये मामला अभी चल ही रहा था कि अपराधियों ने हत्या की एक और घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ेंः

Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

जमुई में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, भागने के दौरान गली में छूटा अपराधी का चप्पल

Last Updated :Nov 22, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.