ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: जमुई से जदयू नेता संजय प्रसाद ने कर दी घोषणा- 'हम हैं उम्मीदवार'

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 8:48 AM IST

पूर्व एमएलसी और जदयू नेता संजय प्रसाद (JDU Leader Sanjay Prasad) ने कहा है कि वे एमएलसी प्रत्याशी हैं. अभी जदयू की ओर से ऐलान नहीं हुआ हैं लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनौपचारिक घोषणा कर चुके हैं. संजय प्रसाद का दावा है कि यहां पार्टी से कोई और दावेदार नहीं है. पार्टी जब विधिवत घोषणा करेगी, उस दिन से हम प्रत्याशी होंगे.

संजय प्रसाद
संजय प्रसाद

जमुई: जदयू नेता संजय प्रसाद ने एमएलसी के चुनाव (Bihar MLC Election) में अप्रत्यक्ष रूप अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) लखीसराय के मानीकपुर में अनौपचारिक तौर पर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं. सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है. यहां से पार्टी का और कोई दावेदार नहीं है. संजय प्रसाद पूर्व एमएलसी हैं और इस बार भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से मन बना चुके हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव तो समय से होना था लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाया. चुनाव आयोग जब घोषणा करेगा, तो हम उम्मीदवार होंगे. पार्टी की ओर प्रेस कांफ्रेंस कर नाम की विधिवत घोषणा की जायेगी. उस दिन से हम उम्मीदवार होंगे. हम एमएलसी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जो वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विधायक, सांसद थे, उनके आशीर्वाद से हम 2015 में हम चुनाव जीते.

संजय प्रसाद

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: सवर्णों को तरजीह और दलित वोट बैंक पर नजर, MY समीकरण वाले RJD का नया वर्जन

उस समय भी हमने सम्मान समारोह चलाया था. इस तरह का पहले किसी भी जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम नहीं चलाया था. इस बार भी जो जन प्रतिनिधि जीतकर आये हैं, उनके लिए हम सम्मान समारोह चला रहे हैं. हमारी जो 12 साल में उपलब्धि है कि हम वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, नगर परिषद आदि को क्या दिला पाये, यह वही बताते हैं. ग्राम पंचायत के हमारे सबसे ज्यादा वोटर वार्ड सदस्य थे.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस के जीत के दावे पर बोली BJP- 'सिर्फ दिखावे के लिए लड़ रहे अलग'

वार्ड सदस्यों को कोई अधिकार नहीं था सिर्फ मुखिया के कार्यकारणी की बैठक में दस्तखत करते थे. उसके अलावा उनका कोई काम नहीं था. हमलोगों ने उनको सशक्त किया. 2015 के बाद वार्ड सदस्य ज्यादा सशक्त हुए. वार्ड सदस्य को वार्ड सभा करने का अधिकार मिला. ये पहले नहीं था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये ताकत दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.