ETV Bharat / state

जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज, लोगों से की टीका लेने की अपील

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:22 PM IST

जमुई डीएम ने लिया कोरोना का प्रिकॉशन डोज
जमुई डीएम ने लिया कोरोना का प्रिकॉशन डोज

जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Awanish Kumar Singh) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुई में कोरोना का बूस्टर डोज लिया. इस मौके पर उन्होंने सभी पात्र लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील की. पढ़िये पूरी खबर.

जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है. इसी बीच आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का बूस्टर डोज देने की शुरूआत (Corona Booster Dose Started For Frontline Workers) की गई है. जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुई में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का प्रिकॉशनरी डोज लिया.

ये भी पढ़ें:बिहार में अगले 7 दिनों के अंदर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्री

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रिकॉशनरी डोज फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है. टीका लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. उन्होंने सभी योग्य व्यक्तियों से आगे बढ़कर टीका लेने की अपील की है. जमुई जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जमुई जिला अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लगातार वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है.

जमुई जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रथम खुराक और द्वितीय खुराक का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जिले के विभिन्न निर्दिष्ट स्थानों पर दिनांक 11 जनवरी 2022 को 15 वर्ष 18 वर्ष के किशोर, किशोरियों को कोरोना का टीका प्रदान किए जाने को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है.

जमुई जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर 15 वर्ष 18 वर्ष के किशोर, किशोरियों को टीका लगाए जाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा तैयारी की गई है. जिलाधिकारी द्वारा जमुई जिले के सभी किशोर, किशोरियों को सलाह दी गई है कि वह संबंधित निकटतम मतदान केंद्र जहां उनके परिजन मतदान करते हैं या किए हों पर कल दिनांक 11 जनवरी 2022 को पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाएं.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को पड़ेगा बूस्टर डोज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.