ETV Bharat / state

Jamui News: हार्डकोर नक्सली साहेब मांझी गिरफ्तार, बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:14 PM IST

जमुई में हार्डकोर नक्सली (Naxalite) साहेब मांझी को जसीडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. चकाई पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया.

जमुई
जमुई

जमुई: बिहार के जमुई में चकाई पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन (Jasidih Railway Station) से हार्डकोर नक्सली (Naxalite) साहेब मांझी उर्फ अजीत मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. साहेब मांझी काफी हार्डकोर नक्सली माना जाता है. इस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- जमुईः हार्डकोर नक्सली दासो मुर्मू गिरफ्तार, भेजा गया जेल

साहेब मांझी पर कई थानों में केस दर्ज
नक्सली की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उस पर चकाई थाना में एक, खैरा थाना में एक, सोनो के चरकापत्थर थाना में एक और झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दो-दो केस दर्ज हैं.

कुख्यात साहेब काफी हार्डकोर नक्सली
सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि कुख्यात नक्सली साहेब ने अपने दस्ते के साथ साल 2019 में चकाई थाना के गुरूरबाद में हमला कर गोलका अंसारी और उस्मान अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, 2018 में उसने खैरा थाना के पाठकचक डैम से कुछ दूरी पर नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली सामग्री जुटाई थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था.

कई नक्सली घटनाओं को दिया अंजाम
वहीं, चरका पत्थर थाना के चिलखाकर जंगल में नक्सली घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी. इसके साथ ही भेलवाघाटी थाने में भी उस पर दो मामले दर्ज हैं. नक्सली संगठन में एके-47 और इंसास लेकर चलने वाला साहेब काफी हार्डकोर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- जमुई में जंगल से जंग लगी 700 राउंड गोली बरामद, नक्सलियों ने छिपाया था जमीन के नीचे

न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
नक्सली साहेब मांझी पहले नक्सलियों के बड़े नेता सिद्धू कोड़ा के साथ काम कर चुका है. फिलहाल वह बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय मतलू तूरी के साथ काम कर रहा था. गिरफ्तार साहेब को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस अभियान में सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट अविनाश चंद्र राय और चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.