ETV Bharat / state

बैंक में पोता बनकर से बुजुर्ग चौकीदार से दो लाख की ठगी, पुलिस की रही है जांच

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:15 PM IST

जमुई में एक बुजुर्ग चौकीदार (fraud with old man in jamui bank) ठगी का शिकार बन गया. घटना शुक्रवार की दोपहर कचहरी चौक स्थित एसबीआई शाखा की है. जिसमें रुपए जमा कराने बैंक पहुंचे वृद्ध चौकीदार से पोता बनकर एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए ठग कर फरार हो गया. टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुई बैंक में दो लाख रुपए लेकर फरार
जमुई बैंक में दो लाख रुपए लेकर फरार

जमुई: बिहार के जमुई में एक वृद्ध चौकीदार से दो लाख रुपये ठग लिया. शुक्रवार की दोपहर कचहरी चौक स्थित एसबीआई (SBI branch at Jamui Court Chowk) शाखा में मंझवे गांव निवासी व टाउन थाने के पूर्व चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान दो लाख रुपये जमा कराने पहुंचा था. तभी एक व्यक्ति ने रुपये ठग कर फरार हो गया है. बुजुर्ग ने जमुई के टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : जमुई का 'छोटका पत्रकार': 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग, VIDEO VIRAL

रुपये निकाल लीजिए खाता हो जाएगा पेंडिंग : टाउन थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी व टाउन थाने के पूर्व चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान अपनी पत्नी यशोदा देवी के साथ रुपए जमा कराने एसबीआई बैंक पहुंचे. जहां पहले से मौजूद एक ठग था. जिसने वृद्ध को रिश्ते में दादा बताकर उसे उसके खाते में एक लाख रुपय पेंडिंग रहने की बात बताते हुए कहा कि यदि इस रुपये को नहीं निकाला तो वह रुपए कभी नहीं निकलेगा.बस क्या था वृद्ध अपना पासबुक उस ठग को दे दिया. वह निकासी फार्म भरवाकर वृद्ध से दो लाख रुपये उसके खाते से निकलवा लिया.

शपथ पत्र बनाने का दिया झांसा : खाता से पैसा निकालवाने के बाद वृद्ध को जमुई कोर्ट की ओर ले गया. ठग ने उसे रुपये जमा कराने के लिए शपथ पत्र बनाने का झांसा देकर रुपये लेकर फरार हो गया. जब घंटों बीत जाने के बाद भी ठग नहीं लौटा तो वृद्ध को यकीन हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गया. बुजुर्ग ने जमुई के टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : जमुई शराब पीकर हंगामा कर रहे शिक्षक को भेजा जेल


"जमुई के एसबीआई में वृद्ध चौकीदार से दो लाख रुपये ठगी हुई है. ठग ने बुजुर्ग को अपना पोता बताकर बैंक से पैसे की निकासी की. पुलिस बैंक के सीसीटीवी का जांज कर रही है." - राजीव तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.