जमुई मोनू हत्याकांड का खुलासा, सुपारी देकर कराई गई थी हत्या

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:40 PM IST

जमुई

जमुई में मोनू की हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार (Four arrested in monu murder at Jamui) किया गया है. बताया जाता है कि चारो आरोपी 1,50,000 की सुपारी लेकर जमुई जिले के बयमसिया के जंगल में मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पढे़ं पूरी खबर.

जमुई: बिहार के जमुई में मोनू हत्याकांड मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी (Four Accused Arrested In Jamui Monu Murder Case) हुई है. धटना के बाद बरमसिया जंगल में लूटपाट की योजना बनाते थोमस मरांड़ी , बबलू राय, अमजद अंसारी और शोबराती मियां को तीन अवैध हथियार 6 कारतूस और सुपारी का रकम 33,000 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद मामले की छानबीन में इन दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एसपी का बयान


हत्या के लिए दी गई थी 1,50,000 की सुपारी: जानकारी देते हुऐ जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन (Jamui SP Dr. Shaurya Suman) ने बताया की मृतक के भाई सोनु कुमार ने लिखित आवेदन दिया था की उनकें भाई मोनु कुमार उम्र 24 वर्ष स्कार्पियो वाहन कोडरमा से किराऐ पर लेकर जमुई की ओर चला था. जिसकी हत्या जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया के जंगल में कर दिया गया था. इस हत्याकांड में दशरथ साव उम्र 58 वर्ष , इंद्रदेव साव उम्र 30 वर्ष , सूर्यदेव कुमार उम्र 28 वर्ष और विशुनदेव कुमार साव उम्र 25 वर्ष ग्राम तिसरी थाना तिसरी जिला गिरीडीह को आरोपित किया गया था.



एसपी के निर्देश पर चारों की गिरफ्तारी: एसपी ने बताया तकनीकी अनुसंधान और मृतक के द्वारा धटना के पूर्व वायरल वीडियो के आधार पर पहचान की गई तो पाया की वायरल वीडियो राजकिशोर पासवान ग्राम कमलादह थाना बथनाहा जिला सीतामढ़ी का है. जो नामजद के धर में पार्टनरशिप पर कौशल विकास केंद्र का संचालन करते है और मृतक मोनु की बड़ी बहन की शादी प्राथमिक अभियुक्त दशरथ साह के धर में है जहां पर प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और मृतक अपनी बहन का पक्ष लेकर दशरथ साह से लड़ाई झगड़ा होता था उसी के आक्रोश में आकर नामजद प्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा राजकिशोर पासवान को मोनु कुमार की हत्या की सुपारी दे दी गई.


"धटना के बाद शनिवार को बरमसिया जंगल में लूटपाट की योजना बनाते थोमस मरांड़ी, बबलू राय, अमजद अंसारी और शोबराती मियां को तीन अवैध हथियार, 6 कारतूस और सुपारी का रकम 33,000 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है." - डॉ. शौर्य सुमन, एसपी जमुई


पढ़ें-नवादा में युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

Last Updated :Oct 2, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.