ETV Bharat / state

जमुईः ट्रेनिंग के दौरान महिला कॉन्स्टेबल की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचते ही मौत

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:52 PM IST

जमुई में ट्रेनिंग के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. जानकारी मिली कि इससे पहले भी उन्हें पेट दर्द हुआ था, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जमुई में महिला कॉन्स्टेबल की मौत
जमुई में महिला कॉन्स्टेबल की मौत

जमुईः बिहार के जमुई पुलिस लाइन (Jamui Police Line) में ट्रेनिंग के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि महिला कॉन्स्टेबल गोपालगंज की रहने वाली है. बिहार सशस्त्र पुलिस बल (Bihar Police) में जमुई के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रही थी.

यह भी पढ़ें- महिला सिपाही को ड्यूटी करने में नहीं आएगी परेशानी, बच्चों के लिए हर इकाई में खोला जाएगा शिशु घर

बताया जाता है कि 17 नवंबर को भी ट्रेनिंग के दौरान महिला कॉन्स्टेबल अलखनंदा शेखर कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. रविवार की सुबह ट्रेनिंग के लिए अलखनंदा अपने सहयोगियों के साथ पुलिस लाइन मैदान पहुंची थी.

जमुई में महिला कॉन्स्टेबल की मौत

गिनती के दौरान ही अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. उन्होंने अपने सहयोगियों से बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद उन्हें वहां मौजूद अन्य जवानों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस लाइन के वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पूरे मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पहली बार बिहार की 596 बेटियां बनीं सब इंस्पेक्टर, नजारा देख गौरान्वित हुए CM

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.