ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में दो दिनों से लापता महिला का कुएं से मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 18, 2023, 8:14 PM IST

जमुई में दो दिनों से लापता विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिती कुंए से शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों से झड़प हो गई. जिसमें थाने के ड्राइवर घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में लापता महिला मिला शव
जमुई में लापता महिला मिला शव

जमुई: बिहार के जमुई में गुरूवार को संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव कुंए से मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के पिता ने सुसरालवालों और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. घटना सोनो थाना क्षेत्र अमझरी गांव की है. 23 वर्षीय विवाहिता दो दिनों से गायब थी. जिसकी सूचना विवाहिता के पिता और ससूर ने थाने में दी थी. शव की पहचान लवली देवी पति दिलीप मंड़ल के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें: जमुई में कुएं से 27 वर्षीय युवक का शव बरामद


ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप: घटना के बाद विवाहिता के पिता झाझा थाना क्षेत्र के हरनजा गांव निवासी सुनील मंड़ल कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल अमझरी गांव पहुंचे. ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर शव को गायब कर देने आशंका जाहिर करते हुऐ पुलिस से कारवाई की मांग की. पुलिस संभावित जगहों पर तलाश में जुटी थी. इस दौरान विवाहिता के ससूर सीताराम मंड़ल को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

"मृत विवाहिता लवली देवी इससे पहले भी अपने ससुराल अमझरी से अचानक गायब हो गई थी. महिला हेल्पलाइन की मदद से उसे जमुई से बरामद किया गया था. मायके वालों की उपस्थिति में महिला हेल्पलाइन के कर्मी ने पति-पत्नी को समझा-बूझाकर घर जाने को कहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष

परिजन और पुलिस में झड़प: पोस्टमार्टम के लिए शव को लेने पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस को देखते ही परिजन और मायके वाले आक्रोशित हो गये. विवाहिता का शव को हाथ लगाने से मना कर दिया. इस बीच पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस को खदेड़ दिया और पथराव करने लगे. इस झड़प में सोनो थाना का ड्राइवर योगेंद्र उर्फ यमुना यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का प्राथमिक उपचार करते हुऐ जमुई सदर अस्पताल के लिऐ रेफर कर दिया गया.

पहले भी गायब हुई थी विवाहिता: थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतका विवाहिता इससे पहले भी अपने ससुराल से गायब हो गई थी. उस वक्त महिला हेल्पलाइन की मदद से बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि कार्रवाई की बात कहकर लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.