ETV Bharat / state

'ढाई साल तक मेरा यौन शोषण किया..' महिला के आरोप के बाद आशिक मिजाज दारोगा निलंबित

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:58 PM IST

daroga suspended in Jamui
daroga suspended in Jamui

जमुई एसपी (Jamui SP Dr Shaurya Suman) से एक महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि साजिश के तहत दारोगा ने मुझे मेरे पति से अलग करवाया और फिर ढाई साल तक लिव इन (Live in relationship in Jamui) में रहने के बाद छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: बिहार के जमुई में पति से अलग करवाकर ढाई साल तक एक दारोगा द्वारा महिला के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला का उजागर उस वक्त हुआ जब पीड़ित महिला समाहरणालय पहुंची और एसपी डाक्टर शौर्य सुमन को आवेदन देकर अपनी आप बीती सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की. (sexual harassment case In Jamui) (daroga suspended in Jamui )

पढ़ें- पटना में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, कोचिंग से लौटने वक्त अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम

दारोगा पर महिला का शोषण करने का आरोप: मामले में एसपी डाक्टर शौर्य सुमन ने फौरन कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. फिर क्या था निलंबन का आदेश मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल मामला वर्ष 2020 का बरहट थाना (Barhat Police Station Inspector) से जुड़ा है. बताया जाता है कि बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां मारपीट मामले का आवेदन लेकर थाना पहुंची थी.

पति से करवा दिया अलग: उक्त केस का आईओ एसआई नौशाद रिजवी को बनाया गया था. इस दौरान बराबर महिला का आना-जाना बरहट थाने में लगा रहता था. एसआई नौशाद रिजवी (SI Naushad Rizvi suspended in Jamui) से मुलाकात भी होती थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और सारी दूरियां नजदीकियों में सिमट गई. उसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. एक दिन साहब ने अपने साथ महिला का फोटो उनके पति के मोबाइल में भेज दिया. तब पति ने भी महिला को छोड़ दिया.

ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप: जब तक दारोगा नौशाद रिजवी की ड्यूटी बरहट थाने में थी, महिला भी उसके साथ ही रहती थी. फिर उनका तबादला चंद्रमंडीह थाना हो गया. उसके बाद महिला भी अपने तीन बच्चों के साथ नौशाद रिजवी के साथ चंद्रमंडीह थाने में रहने लगी. उसके बाद दारोगा का तबादला जमुई हो गया और उन्हें व्यवहार न्यायालय स्थित हाजत का प्रभारी बना दिया गया.

एसपी ने दारोगा को किया निलंबित: दारोगा मलयपुर में एक किराए के मकान में महिला के साथ और बच्चों के साथ रहने लगे. इस दौरान तकरीबन ढाई वर्षो का सफर बीत गया. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक दारोगा ने ढाई वर्षों का साथ भूलकर महिला को छोड़ दिया. उसके बाद महिला एसपी के पास पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगी. जमुई की एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दारोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

"मामला मेरे संज्ञान में आया है. महिला की शिकायत के बाद उक्त एसआई को निलंबित कर दिया गया है. आगे जो भी विभागीय कार्रवाई होगी वह की जाएगी."- डाक्टर शौर्य सुमन, एसपी, जमुई



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.