ETV Bharat / state

Theft In Jamui: रात में चोरों का उत्पात, घर की खिड़की तोड़कर जेवरात समेत 5 लाख की चोरी

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 12:26 PM IST

जमुई में 5 लाख की चोरी
जमुई में 5 लाख की चोरी

जमुई में चोरों का उत्पात देखने को मिला है. रात के समय घर का खिड़की तोड़कर चोरों ने जेवरात समेत 5 लाख की संपत्ति की चोरी की है. घरवालों को वारदात की खबर सुबह उठने के बाद हुई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के गर्भूडीह गांव निवासी रामानंद राय के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना को लेकर गृहस्वामी रामानंद राय ने बताया कि रविवार की रात घर के सदस्य छत और बगल के रूम में सोए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोर 4 भरी सोना, 64 भरी चांदी, बर्तन, कपड़ा और नगदी 34 हजार समेत कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.

पढ़ें-Theft In Jamui: चोरों ने शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवरात

सुबह उठने के बाद हुई चोरी की खबर: वहीं जब सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि सभी सामान बिखड़ा पड़ा हुआ है. रुम में रखे बक्शे से सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़ा और नगदी रुपए गायब है. जिसके बाद गृह स्वामी रामानंद राय ने चकाई थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. वहीं चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

"रविवार की रात घर के सदस्य छत और बगल के रूम में सोए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोर 4 भरी सोना, 64 भरी चांदी, बर्तन, कपड़ा और नगदी 34 हजार समेत कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति चुराकर फरार हो गए."- रामानंद राय, गृहस्वामी

क्यों हो रही लगातार चोरी: बता दें कि चकाई थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. चोरों द्वारा घटना का अंजाम देने की खास वजह यह भी है कि गर्मी के मौसम में लोग घर के छत पर सोते हैं. जिसका फायदा उठाकर चोर घरों में घुसकर चोरी कर आराम से फरार हो जाते हैं. ऐसा घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.

"पीड़ित गृहस्वामी द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे."-अखिलेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, चकाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.