ETV Bharat / state

Jamui News: सिरफिरे ने मांग में भरा सिंदूर तो छात्रा ने की पिटाई, पूछने पर बोला..'मैं प्यार करता हूं, शायद नाराज हो गई'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 7:24 PM IST

बिहार के जमुई में सिरफिरे आशिक ने छात्रा की मांग भर (Sindoor Put On Girl Forehead In Jamui) दी. इसके बाद लड़की ने युवक की जमकर उसकी पिटाई कर दी. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी लात घूसों से पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

जमुईः बिहार के जमुई में छात्रा की मांग में सिंदूर डालने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक सिरफिरे आशिक ने कोचिंग जा रही छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद गुस्सायी छात्रा ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. यह देखते ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी युवक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को थाने लेकर पहुंची.

यह भी पढ़ेंः Gaya Blast Case: प्रेमिका से धोखा खाए सिरफिरे आशिक की करतूत, डराने के लिए फोड़े थे बम- खुलासा

जमुई में छात्रा की मांग में डाला सिंदूरः घटना जिले के जमुई टाउन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास की बतायी जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की कोचिंग जा रही थी. इस दौरान युवक ने उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया, जिससे छात्रा भड़क गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

मंदबुद्धि है युवकः युवक की पहचान जिले टाउन थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है. वह लड़की से एकतरफा प्यार कर रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि युवक के बहन की शादी उक्त छात्रा के गांव में ही है. वह अपनी बहन के यहां अक्सर जाया करता था, जहां उसने लड़की को देखा था.

'मैं प्यार करता हूं': बताया जा रहा है कि इससे पहले भी युवक ने गलत हड़कत किया था, जिसके बाद छात्रा का भाई ने इसकी पिटाई कर दी थी. टाउन थाने की पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में युवक ने बताया कि 'मैं उससे प्यार करता हूं. वह भी उससे प्यार करती है'. पिटाई की बात पर कहा कि 'शायद नाराज हो गई'.

"युवक मंदबुद्धि है. पीड़िता की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी." -राजीव तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.