ETV Bharat / state

जमुई में बाइक चोर को पकड़ कर लोगों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:41 PM IST

jamui news बिहार के जमुई में बाइक चोरी (Bike theft in jamui) करने वाले चोर को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर लोगों ने पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में बाइक चोरी का आरोपी, जिसकी लोगों ने की पिटाई
जमुई में बाइक चोरी का आरोपी, जिसकी लोगों ने की पिटाई

जमुईः बिहार के जमुई में बाइक चोर की पिटाई (Bike thief thrashed in jamui) का मामला सामने आया है. मामला टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ले का है. जहां एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ा है. जिसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं चोर का एक साथी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: वैशाली में चोरी के आरोपी को लोगों ने बनाया फुटबॉल, पिटाई के बाद करवाई उठक बैठक

नीमारंग से बाइक की चोरीः दरअसल, नीमारंग मुहल्ले से एक बाइक की चोरी हो गई थी. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. फूटेज देखकर कुछ लोग चोर का चेहरा याद रखे हुए थे. सोमवार को चोर चोरी की बाइक लेकर गैराज के पास पहुंचा था. साथ में एक साथी भी था, जिसे देखते ही ग्रामीण पहचान गए. लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने चोर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चोरी की बाइक व चोर को थाने ले आई.

गैंग में कई लोग शामिलः घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. पूछताछ में चोर ने बताया कि हम अभी तक दो बाइक चुराए हैं. देहात के तरफ से साथी डब्लू को जाकर दे दिया था. पता नहीं कितने में बेच देता है. हमको हर बाइक की बिक्री पर 2000 या 1500 रुपए मिलता था. इस धंधे में कितने लोग साथ काम करते हैं, हमें पता नहीं है. पूछताछ के बाद पुलिस अन्य साथी की तलाश में जुट गई है.

"नीमारंग गांव से एक बाइक की चोरी हुई थी. इस मामले में राजा अंसारी नामक आरोपी धराया है. उससे पूछताछ कर तहकीकात की जा रही है. गिरफ्तार कुछ लोगों का नाम बता रहा है, जांच पड़ताल में पता चल पाएगा कि कितने लोग हैं. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -अभिनंदन, पुलिस पदाधिकारी, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.