ETV Bharat / state

375 रुपए के लिए जमुई में बदमाशों का तांडव, नोजल मैन को मार दी गोली

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:14 AM IST

पेट्रोल का पैसा मांगने पर दबंगों ने पेट्रोल भरने वाले नोजल मैन को दो गोली मारी. जिससे वह घायल होकर गिर गया और बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए. घायल नोजल मैन की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर निवासी बहादुर मंडल के पुत्र पंकज मंडल के रूप मे की गई है.

jamui
पेट्रोल का पैसा मांगने पर दबंगों ने मारी गोली

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद फ्यूल सेंटर पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने आए तीन युवकों ने पहले पेट्रोल भरने वाले के साथ हाथापाई की और फिर विरोध करने पर तीन राउंड गोली चला दी. दोनों गोली पेट्रोल भरने वाले नोजल मैन को लगी. जिससे वह घायल होकर गिर गया और बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए. घायल नोजल मैन की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर निवासी बहादुर मंडल के पुत्र पंकज मंडल के रूप मे की गई है.

ये भी पढ़ें..राजद सुप्रीमो को हुआ फेफड़े में संक्रमण, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा रात 1 बजे तक रिम्स में रुके


घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दो खोखा किया बरामद
घटना की सूचना आसपास के लोगों के साथ साथ स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाने के एस आई ललन पासवान के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और घायल नोजल मैन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें..जयंती विशेष : ब्रिटिश एजेंटों की आंखों में धूल झोंक जर्मनी पहुंचे थे नेताज

बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से आये थे बदमाश
घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शी दूसरा नोजल मैन धर्मराज यादव ने बताया कि तीन युवक एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप पर आया था. ड्यूटी में लगे नोजल मैन पंकज मंडल को 375 रुपये का पेट्रोल देने की बात कही. नोजल मैन द्वारा पेट्रोल देने के दौरान बाइक सवार एक युवक ने उसके पीठ पर बंदूक तान दी और पास में रखे पैसे का बैग छीनने लगा और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. नोजल मैन द्वारा विरोध करने पर बाइक पर सवार एक युवक ने नोजल मैन के उपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया. गोली चलाए जाने के बाद तीनों युवक फरार हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.