ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, 3 महीने बाद होनी थी शादी

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 6:25 PM IST

गोपालगंज में छोटे भाई से हुए विवाद में बदमाशों ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में मां को भी बुरी तरह जखमी कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोपालगंज में पीट पीटकर हत्या
गोपालगंज में पीट पीटकर हत्या

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक युवक (young Man Killed In Gopalganj) की गांव के ही कुछ युवकों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. घटना यादवपुर थाना क्षेत्र (yadavpur police station) के बाबू बिशुनपुर गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Firing In Nalanda.. पड़ोसी से कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, 3 जख्मी

धारदार हथियार से किया वारः परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सलाउद्दीन का उसी गांव के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर पहुंच गए और सलाउद्दीन को खोजने लगे, लेकिन सलाउद्दीन घर पर मौजूद नहीं था. इस बीच सलाउद्दीन के बड़े भाई अलाउद्दीन के साथ युवकों की तू-तू मैं-मैं हो गई. तू-तू मैं-मैं के बाद आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से अलाउद्दीन पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं बचाने गई उसकी मां सकीना बेगम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ंः पटना में भीड़ के हत्थे चढ़ा बाइक चोर.. हुई जमकर पिटाई

जख्मी मां का चल रहा इलाजः इस घटना में जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान अलाउद्दीन की मौत हो गई. जबकि उसकी मां का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी 6 माह बाद होने वाली थी. लेकिन शादी के पहले ही उसकी अर्थी निकल गईं. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

"यादोपुर बाजार पर जाम की समस्या उतपन्न हो गई थी. जाम लग जाने के कारण कई वाहन फंसे थे हमलोगों की बाइक भी फंस गई थी. इसी बीच जगह देख कर बाइक को आगे जैसे ही निकाला तभी कुछ युवकों द्वारा गाली गलौज की गई. जिसका विरोध किया गया दोनों ओर से गाली गलौज हुई. अभी हम बाजार में ही थे कि आरोपी लाठी डंडे और धरदार हथियार लेकर घर पर पहुंच गए और मेरे भाई और मां की पिटाई कर दी. जिससे भाई की मौत हो गई, मां का इलाज गोरखपुर में चल रहा है"-सलाउद्दीन, मृतक का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस सन्दर्भ में यादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने बताया कि पैसे के लेन देन में दोनों के बीच हुए विवाद में घटना घटी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मृतक हैदराबाद में इलेक्ट्रिकल मिस्त्री था जो 2 सितंबर को वापस हैदराबाद जाने वाला था. इसके लिए उसने टिकट भी कटवा ली थी. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Last Updated :Aug 25, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.