ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: गोपालगंज में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग, तैयारी पूरी

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:39 AM IST

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर आज मतदान होगा. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. गोपालगंज के सभी बूथों पर मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी.

raw
raw

गोपालगंज: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. गोपालगंज जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर 14 प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान की प्रक्रिया (Voting for Bihar MLC Election) होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सोमवार की सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: उन्होंने बताया कि जिले के 14 प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाए गया है. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं. जोनल, सुपर जोनल, मल्टी जोनल के रूप में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी. भीड़ और वोटरों को प्रभावित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मतदाताओं को बैलेट पेपर ड्राप करके ही बाहर निकलना है. वैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ करने पर सख्त करवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन: डीएम ने आश्वस्त किया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावारण में मतदान संपन्न कराया जाएगा. निर्वाचन के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सभी मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मैटेरियल बज्रगृह में पी.सी.सी.पी. दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में अम्बेडकर भवन स्थित बज्रगृह में जमा किया जायेगा. इसके साथ ही संबंद्ध सभी पोलिंग पार्टी पूर्व निर्धारित रूटचार्ट के अनुरूप ही बज्रगृह के लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: गया में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

534 बूथों पर होगा मतदान: बता दें कि विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर पूरे राज्य में 534 बूथ बनाये हैं. इस दौरान मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन मुस्तैद है.

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

185 प्रत्याशी मैदान में: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.