ETV Bharat / state

एक शिकार.. दो शिकारी सांसत में पड़ी मेंढ़क की जान.. देंखे VIDEO

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 4:11 PM IST

गोपालगंज में दो सांप मेंढक का शिकार करने आपस में भिड़ गए. इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो सांपों के बीच मेंढक को खाने के लिए काफी देर तक रस्साकशी हुई.

मेढक का शिकार करते दो सांप
मेढक का शिकार करते दो सांप

गोपालगंज: एक मेंढक के लिए दो सांपों के बीच जदोजेहाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो गोपालगंज जिले (Gopalganj Viral Video) के सदर प्रखंड के इंदरवार बैरम गांव का बताया जा रहा है. जिसमें दो सांप अपनी भूख मिटाने के लिए एक मेंढक का शिकार करने के लिए एकदूसरे भिड़ जाते हैं. इस दुर्लभ नजारे को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: बच्चे को सांप ने काटा लेकिन जहर नहीं उगला, एक्सपर्ट से समझिए मासूम के बचने की सबसे बड़ी वजह

मेंढक के लिए सांपों के बीच रस्साकशी : यह नजारा किसी जंगल का नहीं है, बल्कि एक बगीचे का है. जहां एक छोटे से मेंढक के शिकार के लिए दो सांप आपस में भिड़ गए. एक सांप मेंढक को अपने मुंह में पकड़कर अपनी तरफ खींच रहा था तो दूसरे सांप मेंढक को खाने के लिए उसका अगला हिस्सा अपनी तरफ (Two Snakes Hunting Frog In Gopalganj) खींच रहा था. दो सांपों के बीच की यह रस्साकशी काफी देर तक चलता रहा. इसी बीच अपनी जान आफत में पड़ा देख मेंढक जोर-जोर से टर्टराने लगा.

आफत में मेंढक की जान, हुआ लहूलूहान: इंदरवा बैरम गांव के रहने वाले अयाज अहमद ने बताया कि उसके घर के पीछे बगीचे में मेंढक के जोर जोर से टर्टराने की आवाज सुनी. जिसके बाद घर के पीछे बगीचे में जाकर देखा तो ऐसा नजारा देख उनके आंखें खुली की खुली रह गई. उन्होंने अपने मोबाइल में इस दुर्लभ नजारे का वीडियो कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो सांप एक मेंढक को मुंह में पकड़ कर अपनी अपनी ओर खींच रहे हैं. इसमें मेंढक बुरी तरह लहूलूहान हो जाता है.

एक सांप को लौटना पड़ता है निराश: दो सांपों के बीच फंसा मेंढक कुछ (Video Of Two snakes Fighting) कर नहीं पा रहा है. दोनों सांप कई फीट लंबे थे. दरअसल, बारिश होने की वजह से बगीचे में पानी भर गया है . इसी पानी में बैठे मेंढक को दोनों सांप खाने आए थे. दोनो सांप ने एकसाथ मेंढक को पकड़ा, लेकिन जीत उसी सांप की हुई जिसने मेंढक के पैर की तरफ का हिस्सा काफी जोर से पकड़ा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद भी मेंढक को सामने से पकड़ने वाला सांप उसे अपना निवाला नही बना सका और वहां से खिसक गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.