ETV Bharat / state

Gopalganj News: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, शव के पास मिली शराब

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज में पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत (Two youths died in road accident in Gopalganj ) हो गई. शव के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद हुई है. इसमें एक युवक की पत्नी गर्भवती थी, तो दूसरे की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. वहीं दोनों युवकों पर शराब से जुड़े मामले भी थाने में दर्ज थे. पढे़ं पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में श्रीपुर ओपी क्षेत्र के राजपुर गांव पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत (youths died in road accident in Gopalganj ) हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के 22 वर्षीय बेटा रवीश सहनी और गिदहा मलाही टोला निवासी इनर सहनी के 28 वर्षीय बेटा उपेंद्र सहनी के रूप में की गई. पुलिस ने मृतक के शव के पास भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मृतकों के पास से मिली शराब की बड़ी खेप: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक दोनों युवक यूपी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच राजपुर खाप के पास उनकी बाइक नियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई. मौके पर पहुंची श्रीपुर थाना की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई. साथ ही घटनास्थल से 358 शराब की बोतलें भी बरामद की गई है.

दुर्घटना में मृत दोनों थे शराब तस्करः श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों में शामिल गिदहां मलाही टोला गांव निवासी इनर साहनी का बेटा उपेंद्र साहनी पर शराब से जुड़े चार मामले दर्ज है. वह जेल भी जा चुका था. हाल ही के दिनों में पिता पुत्र एक ही साथ शराब के मामले में जेल से वापस लौटे थे. इसके बाद पुनः पुत्र शराब तस्करी शुरू कर दी थी. वही उसका सहयोगी रकबा खाप निवासी रविश साहनी भी शराब के मामले में जेल से छूटा हुआ था. स्थानीय लोगों की माने तो शराब तस्करी में दोनों युवक एक दूसरे के सहयोग से शराब की तस्करी होम डिलीवरी की तर्ज पर भी किया करते थे.

"मृतकों में शामिल गिदहां मलाही टोला गांव निवासी इनर साहनी का बेटा उपेंद्र साहनी पर शराब से जुड़े चार मामले दर्ज है. वह जेल भी जा चुका था. हाल ही के दिनों में पिता पुत्र एक ही साथ शराब के मामले में जेल से वापस लौटे थे. इसके बाद पुनः पुत्र शराब तस्करी शुरू कर दी थी. वही उसका सहयोगी रकबा खाप निवासी रविश साहनी भी शराब के मामले में जेल से छूटा हुआ था" - अशोक कुमार, श्रीपुर ओपी प्रभारी

घटना के घर दोनों के घर में कोहरामः 22 वर्षीय रवि साहनी की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी. इस दुर्घटना में उसकी मौत के बाद पत्नी का सुहाग उजड़ गया. माता विमला देवी पुत्र के मौत के बाद विक्षिप्त पड़ी हुई है. वहीं पिता बलिस्टर साहनी बाहर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. उनका भी रो-रो कर बुरा हाल है. उधर दूसरी तरफ गिदहां मलाही टोला निवासी उपेंद्र साहनी का एक छोटा बच्चा भी है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी गर्भवती भी है, जो हाल ही के दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली है. इस परिस्थिति में उपेंद्र की मौत के बाद पूरा परिवार मातमी गम में डूबा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.