ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी, 4 लोग जख्मी, एक गोरखपुर रेफर

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:40 AM IST

म

गोपालगंज में दो धुर जमीन के लिए हुई मारपीट और चाकूबाजी में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए, जबकि एक पक्ष के दो लोग चाकू लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना में एक की स्थिती गंभीर बनी हुई है.घायलों की पहचान बड़ई मिश्रा के बेटा उदय मिश्रा और उदय मिश्रा के बेटा विपिन कुमार मिश्रा के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: गोपालगंज में बिजली कर्मी की पिटाई, चोरी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा.. देखें VIDEO

पिता इलाज के लिए गोरखपुर रेफर: बताया जाता है कि उदय मिश्रा और उनके पड़ोसी श्रीकांत मिश्रा के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. कल भी दोनों एक दूसरे को अपनी जमीन होने का दावा पेश कर रहे थे. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई, देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. इस बीच चाकूबाजी भी शुरू हो गई. जिसमें एक पक्ष के पिता-पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पिता को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, जबकि बेटे का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.

महिलाओं ने किया चाकू से हमलाः जख्मी विक्की मिश्रा ने बताया कि वो लोग हमारी जमीन पर बाउंड्री करवा रहे थे, तो हमलोगों ने मना किया. तभी श्रीकांत मिश्रा के घर की महिलाओं द्वारा चाकू से हमला किया गया और मारपीट की गई. वहीं श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके पिताजी को दूसरे पक्ष द्वारा पिटाई की जा रही थी और हत्या करने के इरादे से उसे गले में रस्सी डालकर हत्या करने की कोशिश की जा रही थी, तभी मौके पर सूचना पाकर पहुंचे जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया.

"दो धुर जमीन का विवाद है, जमीन हमलोग की है, लेकिन श्रीकांत मिश्रा कहते हैं कि जनीम उनका है, उस पर बाउंड्री कराने लगे. हमलोग विरोध किए तो मारपीट करने चाकू से भी वार किया गया. मेरे पिताजी ज्यादा घायल हैं, उनको रेफर किया गया है"- विक्की कुमार, जख्मी युवक

Last Updated :Mar 31, 2023, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.