ETV Bharat / state

Gopalganj crime news: शक होने पर पुलिस ने जांच की तो मिले 250 कछुए

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 4:58 PM IST

गोपालगंज पुलिस ने ढाई सौ कछुआ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया (Three smugglers arrested with tortoise) है. बंजारी के पास पुलिस ने शक के आधार पर तीनों की तलाशी ली तो कछुआ मिला. पुलिस ने तत्काल तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उसे सौंप दिया गया.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/12-March-2023/17968884_kachhua.jpg
turtles recover

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास पुलिस ने ढाई सौ कछुआ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार (Three smugglers arrested with tortoise) किया है. ये तीनों दो मोटरसाइकिल पर कछुआ ले जा रहे थे. शक के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल रोक कर पूछताछ की. तलाशी लेने पर ढाई सौ कछुआ बरामद किया गया. पुलिस ने तत्काल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उसे सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: 59 कंडो में जब्त शराब पर चला प्रशासन का जेसीबी, 10 लाख रुपये के शराब हुए थे बरामद

ऐसे पकड़ाये तस्करः घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस रोज की भांति बंजारी मोड़ के पास शराब की तस्करी रोकने के लिए वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने वहां संदिग्ध अवस्था में खड़ा एक युवक को देखा. वह काफी देर से मोटरसाइकिल रोककर खड़ा था. शक होने पर पुलिस उस युवक पर निगरानी बढ़ा दी. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक वहां पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को घेर लिया. उसके पास रखे छोटे छोटे झोले की जब जांच की गई तो उसमें रखे छोटे छोटे कछुए बरामद किए गए.

''वन संरक्षण अधिनियम के तहत तीन को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को शक के आधार पर जांच की गई तो उनके बैग से छोटे-छोटे 250 कछुए बरामद हुए हैं.''-मनोज सिंह, एसआई, नगर थाना क्षेत्र

ये गिरफ्तार हुएः गिरफ्तार तस्करों में नगर थाना क्षेत्र के तकिया बनकट गांव निवासी इजहार आलम का बेटा लक्की अरमानी, मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया निवासी मंसूर आलम का बेटा इरशाद अहमद और बंजारी स्थित राजीव रंजन का बेटा राहुल रंजन शामिल है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल रंजन बंजारी के पास इम्पोरियम की दुकान चलाता है. अक्सर यूपी से कछुआ खरीद कर लाता है और इम्पोरियम में डाल कर बेचा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.