ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में​​​​​​​ झोपड़ी में घुसी बोलेरो, तीन घायल

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:06 PM IST

गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में सड़क हादसा

गोपालगंज में एक अनियंत्रित वाहन घर में घुस गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव की है. पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती. एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है. जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के पास गुरूवार की शाम एक झोपड़ीनुमा घर में अनियंत्रित वाहन घुस (uncontrolled vehicle entered a hut in Gopalganj ) गई. जिससे घर में मौजूद 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं इस हादसे में एक युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. सभी जख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: चलती ट्रेन से अचानक महिला ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में इलाज जारी

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: जख्मियों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी गोवाल सहनी के बेटा रूपेश सहनी, कुंजलही गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के बेटा सूरज कुमार और बंगरी गांव निवासी लाल बहादुर सहनी के बेटी रानी कुमार के रूप में की गई. फिलहाल सभी जख्मियों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के देखरेख में सभी जख्मी का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

बेतिया की ओर जा रही थी बोलेरो : दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बोलेरो गोपालगंज के तरफ से बेतिया की ओर जा रही थी. इसी बीच वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा घर में घुस गई. घर में मौजूद 3 लोग बुरी तरह इस हादसे का शिकार हो गए. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि सभी लोग गेहूं के दवनी करने के लिए खेत में थे. कुछ लोग खेत से गेंहू को लेकर झोपड़ीनुमा घर में रख रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बोलेरो अचानक घर में घुस गई.

एक घायल गोरखपुर रेफर: परिजनों ने बताया कि रजवाहीगांव के पास (पलानी) झोपड़ी बनाकर उसमें गेंहू रखा जाता था. गेहूं रखने पहुंचें तीनों अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ गए. फिलहाल एक युवक रुपेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.