ETV Bharat / state

गोपालगंज में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, इलाजरत युवक का बयान और अस्पताल का चिट्ठा वायरल, जानिये क्या है मामला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 11:02 PM IST

अस्पताल की पर्ची.
अस्पताल की पर्ची.

Suspicious death in Gopalganj गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के बहरामपुर पकहा गांव में 20.11.2023 को पांच लोगों की मौत कथित रूप से जहरीली शराब पीने के कारण कारण हो गई थी. हालांकि जिला प्रशासन ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि बीमारी से इनकी मौत हुई है. इसके बाद भी यह मामला तूल पकड़ रहा है. बीजेपी नेता प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं. पढ़िये विस्तार से.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक युवक का बयान और दो सरकारी अस्पताल का पर्ची शेयर कर जहरीली शराब से मौत होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल युवक का बयान और पर्ची तेजी से वायरल हो रहा है.

डॉक्टर ने दी सफाई.
डॉक्टर ने दी सफाई.

अल्कोहल प्वाइजनिंग का इलाज किया था शुरूः भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने सुनील राम का एक वीडियो जारी किया है. अभी उसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है. जिसमें वह सीधा सीधा बोल रहा है कि उसने शराब पी थी. यह शराब कहां और किसके पास पी थी यह भी बता रहा है. उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सुरेश राम को 18 नवंबर को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए थे, जहां डॉक्टर ने ब्रेथइनलाइजर से जांच करने के बाद अल्कोहल पाये जाने की बात लिखी थी. अल्कोहल प्वाइजनिंग लिखकर इलाज शुरू किया था.

पर्ची बदल दी गयीः उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया जिला प्रशासन द्वारा पर्ची बदल दी गयी. बदली हुई पर्ची पर Food Poisoning लिखकर परिजन को दिया गया. अब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन ने जहरीली शराब कांड को रफादफा करने के ख्याल से चिकित्सक की पर्ची को बदल दिया. उन्होंने बताया की बैकुंठपुर में सभी मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. उन्होंने जो पर्ची परिजनों को भेजी है वह बैकुंठपुर थाना के दरोगा संदीप द्वारा भेजी गई है.

एसपी ने भी शेयर की पर्चीः एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी एक पर्ची शेयर की है जिसमें फूड प्वाइजनिंग लिखा हुआ है. साथ ही डॉक्टर द्वारा दिए गए मंतव्य भी शेयर किया, जिसमें लिखा गया है कि मेरे द्वारा सुरेश राम का इलाज फूड प्वायजनिंग मरीज के रूप में किया गया. कई जगह फूड प्वाइजनिंग लिखा गया है. यह भी लिखा गया है कि मेरे द्वारा दूसरा कोई भी ट्रीटमेंट स्लिप नहीं दिया गया है. ईटीवी भारत वायरल पर्ची के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः 'सरकार और शराब माफियाओं के बीच चल रहा है सिंडिकेट', BJP ने 20-20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग रखी

इसे भी पढ़ेंः Liquor Smuggler In Gopalganj: पुलिस को देख भाग रहे बाइकसवार शराब तस्कर दीवार से टकराए, एक की मौत दूसरा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.