ETV Bharat / state

Gopalganj News: सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:25 AM IST

गोपालगंज में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा
गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा

सेक्स रैकेट का खुलासा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket exposed in Gopalganj ) किया है. नगर थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट के पीछे एक मकान से सेक्स रैकेट में शामिल आठ लोगों को गिरपफ्तार किया गया है. एसपी स्वर्णप्रभा द्वारा गठित नारायणी दल ने पुलिस की मदद से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आठ लोगों में दो महिला भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

सेक्स रैकेट का खुलासा: सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवगठित नारायणी दल ने नगर थाना पुलिस की मदद से अवैध धंधे से जुड़ी सुपर मार्केट के पास स्थित एक मकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान के साथ दो महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद: एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी वाली जगह से पुलिस को कई पैकेट कंडोम, 10 मोबाइल फोन और 5 वाहन बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने के प्रयास कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां तक जुड़ें हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

"कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा नारायणी दल का गठन किया गया था. जिसके द्वारा कल छापेमारी की गई थी. टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम गठित किया गया. टीम छापेमारी की. जहां से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो महिला भी शामिल हैं."- प्रांजल, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.