ETV Bharat / state

गोपालगंज में गेस्ट हाउस में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 2 जोड़ी युवक-युवती

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:08 PM IST

गोपालगंज में एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने (Crime In Gopalganj) छापेमारी आपत्तिजनक स्थिति में 2 जोड़ी युवक और युवती को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के प्रबंधक को भी हिरासत में लिया है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

Jai Mata Di Guest House Gopalganj
Jai Mata Di Guest House Gopalganj

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना के जंगलिया चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जय माता दी गेस्ट हाउस में छापेमारी (Raid In Guest House In Gopalganj) की. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में 2 जोड़ी युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये. पुलिस ने दोनों जोड़ों को हिरासत में ले लिया है. वहीं गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कुल 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत (5 Person Took In Coustody) में लिया.

पढ़ें-पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 2 युवती और एक युवक समेत 4 को किया गिरफ्तार, मालिक और मैनेजर मौके से फरार

एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः बताया जाता है कि गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) को गुप्त सूचना मिली थी कि जय माता नामक गेस्ट हाउस के आड़ में संचालक की ओर से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी का निर्देश दिया. शुक्रवार रात जय माता दी गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में 2 युवती, गेस्ट हाउस संचालक सहित 5 लोगों के हिरासत में लिया गया है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

होटल संचालक फरारः छापेमारी के बाद से होटल संचालक फरार हो गया है. वहीं पुलिस की छापेमारी की भनक मिलते ही कई युवक-युवती होटल के पास से बचकर निकल जाने की खबर है. वहीं पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या जानकारी नहीं दी गई है. वहीं गेस्ट हाउस में छापेमारी के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-किशनगंज: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.