ETV Bharat / state

गोपालगंज: ताजिया जुलूस के दौरान हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- नकली है पिस्टल

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:23 PM IST

कुछ सालों से इस तरह के धार्मिक जुलूस और अनुष्ठान चाहे वो महावीरी आखड़ा हो या मोहर्रम में लोगों को हथियारों के साथ देखा जा रहा है. युवकों का हथियारों के साथ थिरकते या सार्वजनिक तौर पर लहराने का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है.

ताजिये के दौरान सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल

गोपालगंज: जिले में एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में पिस्टल लहराने का वीडियो सामने आया है. ताजा मामला गोपालगंज के जंगलिया मोड़ का है. यहां एक युवक मुहर्रम के जुलूस में खुलेआम पिस्टल के साथ नजर आया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Gopalganj latest news
ताजिया में शामिल लोग

हथियार लहराने का वीडियो वायरल
मुहर्रम को शहादत और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसको लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. ताजिये के लिए कई दिनों से तैयारी की जाती है. पारंपरिक रूप से लाठी, भाला और तलवार आदि से करतब दिखाया जाता है. कुछ सालों से इस तरह के धार्मिक जुलूस और अनुष्ठान चाहे वो महावीरी आखड़ा हो या मोहर्रम में लोगों को हथियारों के साथ देखा जा रहा है. युवकों का हथियारों के साथ थिरकते या सार्वजनिक तौर पर लहराने का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है.

ताजिया के दौरान सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल

'वीडियो में दिखाया गया पिस्टल नकली'
इस क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाया गया पिस्टल नकली था. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गोपालगज जिले में एकबार फिर धार्मिक आयोजनों में युवक द्वारा पिस्टल लहराने का मामला सामने आया है।जिले में तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक ने पिस्टल लेकर भीड़ में कूदते हुआ देखा जा सकता है। बताया जाता है कि जंगलिया मोड़ पे मोहर्रम के आखडे में एक युवक द्वारा पिस्टल लेकर आखडे में कूद रहा है ।Body:मोहर्रम का त्योहार जिले में काफी जोसो खरोश से मनाया जा रहा है शहादत ओर बलिदान के लिए मनाया जानेवाला ये त्योहार को लेकर मुस्लिम युवकों के साथ हिन्दू भी काफी उत्साहित रहते है ताजिये के लिए कई दिनों से तैयारी चलती रहती है। पारंपरिक रूप से लाठी भला तलवार आदि करतब दिखते युवको में काफी जोश देखी जा सकती है।लेकिन बिगत कुछ बर्षो से इस तरह के धार्मिक जुलूस ओर अनुषण्ठनो में चाहे वो महावीरी आखड़ा हो या मोहर्रम या अन्य चीजों में आये दिन हथियारों के साथ डी जे पी थिरकते युवा शायद दिशाहीन होते जा रहे है।ऐसी का नतीजा है कि आये दिन हथियारों के साथ युवको का थिरकना या हथियारो को सार्बजनिक तौर पर लहराने का वीडियो वायरल होते रहा है। ताजा मामला गोपालगंज के जंगलिया मोड़ की जहा एक युवक मोहर्रम में खुलेआम पिस्टल के साथ कूदते हुए नजर आरहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है।Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.