ETV Bharat / state

गोपालगंज में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, प्रशासन अलर्ट

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:24 PM IST

गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीटों पर तीन तरीख को मतदान होगा. ऐसे में 48 घंटे पहले ही प्रचार-प्रसार थम गया. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भय मुक्त और स्वच्छ मतदान को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

गोपालगंज में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी.
गोपालगंज में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को भय मुक्त और स्वच्छ मतदान को लेकर प्रशानिक स्तर से तैयारिया पूरी कर ली गई हैं. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज और पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि तीन तारीख को सभी 6 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. वहीं रविवार शाम 6 बजे तक प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो दूसरे जिले से राजनैतिक दल के लोग आए हैं उन्हें भी वापस चले जाना है. इस दौरान प्रत्याशियों के लिए तीन वाहन की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि वृद्ध जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है या जो हमारे कर्मी है, जिन्हें मतदान कार्यों में लगाया जाएगा ऐसे लोगों का मतदान कराया गया.

वृद्ध मतदाताओं का कराया गया मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि इस मतदान में 80 वर्ष से ऊपर 1245 वृद्ध लोगों का मतदान कराया गया है. वहीं 980 दिव्यांग के आलावे 8989 कर्मियों का मतदान कराया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि 9931 लोगों पर 107 के तहत कार्यवाई की गई है, जिसमें 1680 लोगों ने बॉन्ड भरा है. कल तक का समय है, जो लोग बॉन्ड नहीं भरेंगे उन्हें कहि से भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी अपने वाहन से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक नहीं लेकर जायेगा.

देखें रिपोर्ट.

कोविड-19 रखा गया है ध्यान
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर मतदान केन्द्रों को सैनेटाइज कराया जाए रहा है और सैनेटाइजर की व्यवस्था कराई गई है. मतदाता तीन पंक्ति दिव्यांग, वृद्धजन, पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग होगी. 248 मतदन केन्द्रों पर वेव कास्टिंग, 148 मतदन केन्द्रों पर वीडियोग्राफी और 190 मतदन केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.

32 लोगों पर आदर्श आचार संहिता तहत केस दर्ज
पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में निर्भीक, सुरक्षित एवं शान्ति पूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रो पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. सीसीए के तहत 178 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारम्भ की गई है, जिसमें 98 व्यक्तियों के विरूद्ध आदेश पारित किया गया है. कुल 40 लाख 92 हजार 4 सौ 20 रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं अब तक 31 हथियार पकड़े गए हैं. आदर्श आचार संहिता के 32 केस दर्ज किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.