गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सूखल मुशहर को करीब 40 दिन पहले अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलर को भी (Contract Killers Arrested in Gopalganj) गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 22 कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Araria Crime News: वार्ड सदस्य के बेटे की आपसी विवाद में हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि मुखिया की हत्या के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी मिली थी. एडवांस के तौर पर 20 हजार रूपए मिले थे. हत्या के बाद 4.80 लाख रूपए देने की बात हुई थी. अपराधियों ने अजय सिंह और कामेश्वर सिंह का नाम बताया है, जिन्होंने मुखिया की हत्या की सुपारी दी थी. लेकिन हत्या के बाद बाकी के पैसे नहीं मिले.
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए तीनों सुपारी किलर का आपराधिक इतिहास रहा है. इनकी गिरफ्तारी जिले के लोहरपट्टी नहर के पास से की गई. आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है. गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक टैब और एक बायोमेट्रिक मशीन बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव के बृजबिहारी उर्फ पतई सिंह के पुत्र सुमित कुमार उर्फ श्रीराम सिंह, रामचंद्रपुर गांव के प्रभुनाथ उपाध्याय के पुत्र विशाल उपाध्याय और हथुआ थाना क्षेत्र के स्व. हसनैन मियां के पुत्र हारूण मियां के रूप में हुई है. सुमित कुमार पर सात अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि विशाल उपाध्याय पर छह और हारूण मियां पर एक विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है.
.
बता दें कि बीते 18 जनवरी को थावे थाना (Thawe Police Station) क्षेत्र के धतिवना पंचायत के मुखिया सूखल मुशहर को अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में मुखिया की भावज चांद ज्योति देवी ने छह नामजद समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हत्या के करीब 40 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अररियाः 24 घंटे पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP