ETV Bharat / state

गोपालगंज में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जनक राम

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 7:10 PM IST

खनन मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार
खनन मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार

गोपालगंज में आरएसएस के द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार में बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने लोगों से भी सूर्य नमस्कार करने करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है. पढ़िये पूरी खबर.

गोपालगंज: भारत के 75 वें स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश 75 करोड़ सूर्य नमस्कार से विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने को लेकर संकल्प लिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गोपालगंज जिले में इस महोत्सव को लेकर 7.5 लाख सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar Program in Gopalganj) करने का संकल्प लिया गया है. बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- स्वयंसेवक देश में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प के साथ मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम गुरूवार को संघ के शाखा स्थल केंद्रीय विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ सूर्य नमस्कार ( Minister Janak Ram Surya Namaskar) किया. साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की कि सभी स्वास्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें. मंत्री जनक राम ने कहा कि युवा वर्ग में पुरानी सभ्यता घर कर रही है. पुरानी पद्धति में हम हिन्दू है, हिन्दू थे और हिन्दू रहेंगे.

देखें वीडियो

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक कुश नारायण सिंह ने कहा कि संपूर्ण भारत आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव मना रहा है. क्रीड़ा भारती एवं संघ परिवार के अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा इस अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया गया है. प्रांत के 2 करोड़ लक्ष्य को प्राप्त करने के बहुमूल्य सूत्र बताए गए हैं. जिससे प्रांत के 5 करोड़ से अधिक के लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. जिला संयोजक कुश नारायण सिंह ने कहा कि प्रत्येक खंड एवं नगरों को 10-10 कार्यक्रम टोली बनाने का आह्वान किया है. जिसमें 4 से 5 स्थानीय कार्यकर्त्ता रहेंगे. एक कार्यक्रम टोली अपने गांव या बस्ती में 50 परिवारों से संपर्क कर सूर्य नमस्कार कराएंगे. वहीं इसी तरह प्रांत भर में 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार सूर्य नमस्कार प्रतिदिन कराएंगे.

ये भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव: गणतंत्र दिवस पर होगा म्यूजिकल सूर्य नमस्कार, बनेगा विश्व कीर्तिमान

उन्होंने बताया कि यदि इस सूत्र पर वे अभियान स्वरूप कार्य करेंगे तो बिहार प्रांत 7 करोड़ 87 लाख 50 हजार लक्ष्य प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम टोली प्रतिदिन संध्या 4 से 5 बजे तक खंड या नगर संयोजक को वृत देंगे और खंड या नगर संयोजक प्रतिदिन संध्या 5:30 से 06:30 बजे तक अपने खंड पालक को वृत देंगे. इसी तरह खंड पालक 7 बजे तक जिला संयोजक को प्रतिदिन वृत देंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 3, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.